डीएनए हिंदी: बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि सीएम बिना सीट बेल्ट लगाए ही गाड़ी में बैठे हैं. पिछले कुछ दिनों से पटना में ट्रैफिक पुलिस काफी कड़ाई बरत रही है और ऑनलाइन चालान के बाद लोग सख्ती से नियम पालन करने की भी कोशिश कर रहे हैं. नीतीश कुमार का वीडियो सामने आने के बाद विपक्षी बीजेपी भी सीएम को घेर रहे हैं. बताया जा रहा है कि वीडियो नीतीश के गंगा नदी के मुआयने के दौरान का है. गंगा का जलस्तर बढ़ने के बाद सीएम दौरे और राहत उपायों का जायजा लेने के लिए गए थे. इसी दौरान गाड़ी की आगे की सीट पर बैठते हुए भी उन्होंने सीट बेल्ट नहीं लगाई थी.

अधिकारी-पुलिस किसी ने नहीं दिलाया याद 
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे. अपने सरकारी आवास से निकलने के बाद वह कई जगहों पर रुके भी लेकिन फिर भी सीट बेल्ट नहीं लगाया था. इस दौरान वहां मौजूद अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने भी सीट बेल्ट लगाने की याद नहीं दिलाई. बिहार में अब ऑनलाइन चालान हो रहा है और लोगों को ट्रैफिक नियम तोड़ने पर मोबाइल पर ही चालान मिल जाता है. 

यह भी पढ़ें: लैंडर विक्रम ने कर ली पहली बड़ी खोज, जानें चांद के बारे में क्या खास बात पता चली   

सीएम के वीडियो पर आम लोग भी कर रहे कमेंट
हालांकि बैठे-बिठाए सीएम ने बीजेपी को एक मुद्दा जरूर दे दिया है जिस पर उनकी खूब खिंचाई हो सकती है. अब तक बीजेपी के किसी बड़े नेता ने इस पर कमेंट नहीं किया है लेकिन आम लोग जरूर कह रहे हैं कि यही किसी आम आदमी ने किया होता तो हजारों का चालान कट जाता. अब मामला सीएम नीतीश कुमार का है तो उनका चालान कटना तो दूर वहां मौजूद अधिकारियों ने भी उन्हें याद दिलाना जरूरी नहीं समझा. 

यह भी पढ़ें: रक्षाबंधन पर सीएम शिवराज ने दिया तोहफा, इतने रुपये सस्ता हुआ सिलेंडर

रविवार को मुख्यमंत्री अपने आवास से निकले थे और उन्होंने गंगा नदी के बढ़ते जल स्तर का निरीक्षण किया. यह वीडियो बिहार के जनसंपर्क विभाग ने शेयर किया है. सीएम के आधिकारिक कामों और जनसंपर्क से जुड़े अभियानों के वीडियो और तस्वीरें इसी ट्विटर हैंडल से शेयर की जाती हैं. पिछले कुछ दिनों से लगातार हुई बारिश की वजह से बिहार की कई नदियों का जल स्तर खतरे के निशान तक पहुंच गया है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
bihar cm nitish kumar broke traffic rule roamed in patna without seat belt vieo viral
Short Title
पटना में बिना सीट बेल्ट लगाए दिखे नीतीश कुमार, विरोधियों ने ले ली मौज
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Nitish Kumar
Caption

Nitish Kumar

Date updated
Date published
Home Title

पटना में बिना सीट बेल्ट लगाए दिखे नीतीश कुमार, विरोधियों ने ले ली मौज

 

Word Count
462