बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने अब तक राजनीति से संन्यास का ऐलान नहीं किया है. हालांकि, प्रदेश की राजनीति के जानकार कहते हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) उनका आखिरी चुनाव हो सकता है. नीतीश की उम्र और स्वास्थ्य अब दोनों ही उनका साथ नहीं दे रहे हैं. इस बीच कई बार ऐसी खबर आई है कि वह पार्टी और अपनी विरासत बेटे निशांत को सौंप सकते हैं. एक बार फिर इन अटकलों को हवा मिल गई है, क्योंकि निशांत कुमार ने अपने पिता और उनकी पार्टी को चुनाव जिताने की अपील की है.
निशांत कुमार ने की पिता को CM बनाने की अपील
नीतीश कुमार के बेटे अब तक लाइमलाइट से दूर ही रहे हैं. बहुत कम मौकों पर उन्हें पिता के साथ किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में देखा गया है. अब उन्होंने एक खास अपील बिहार के लोगों से की है. उन्होंने पिता नीतीश कुमार को दोबार सीएम बनाने की अपील जनता से की है. साथ ही, उन्होंने पिता की पार्टी जेडीयू को भी विधानसभा चुनाव में जिताने की अपील की है. उनकी इस अपील के बाद से कयास लगने लगे हैं कि शायद जल्द ही वह राजनीति में औपचारिक तौर पर एंट्री ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: महाकुंभ में राहुल गांधी के स्नान पर बोले CM Yogi, 'बढ़िया है...सबको नहाना चाहिए'
राजनीति में शामिल होने के सवालों पर निशांत ने नहीं दिया जवाब
निशांत अपने पिता और बिहार के सीएम के साथ उनके गांव बख्तियारपुर पहुंचे थे. यहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस साल बिहार में चुनाव होने वाले हैं. जनता से कहना चाहता हूं कि मेरे पिता को फिर एक बार सीएम बनाएं. अच्छा काम करेंगे. इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा कि उनके दादाजी ने भी देश की स्वतंत्रता में योगदान दिया था. मीडिया ने जब उनसे राजनीति में शामिल होने पर सवाल पूछा, तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और आगे बढ़ गए. हालांकि, पिछले एक साल से ऐसी चर्चा है कि निशांत जल्द जेडीयू की कमान संभाल सकते हैं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में जमीन पर दिखेगी AAP और Congress की जंग, केजरीवाल के खिलाफ Rahul Gandhi का रोड शो
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

नीतीश के बेटे की होगी पॉलिटिक्स में एंट्री?
Bihar Politics: नीतीश कुमार बेटे को सौंपेंगे पार्टी की जिम्मेदारी? निशांत ने की पापा और JDU के लिए खास अपील