Bihar By Election Result 2024: बिहार की राजनीति में प्रशांत किशोर की एंट्री से खलबली मच गई थी. माना जा रहा था कि दूसरों के लिए चुनावी रणनीति बनाने वाले प्रशांत किशोर बिहार उपचुनावों में कुछ तो कमाल कर दिखाएंगे. पर ऐसा देखने को नहीं मिला. वे किसी भी सीट पर जीत दर्ज नहीं करा पाए. बिहार विधानसभा की चार सीट रामगढ़, झमामगंज, तरारी और बेलागंज पर NDA ने कब्जा कर लिया है. प्रशांत किशोर की पार्टी जीती बेशक न हो लेकिन उनका डेब्यू पूरी तरह से फेल नहीं हुआ. कुछ सीटों पर उनकी पार्टी का प्रदर्शन बेहतर रहा है. आइए सिलसिलेवार रूप से जानें पीके की पार्टी का किस सीट पर कैसा रहा प्रदर्शन?
इमामगंज
बिहार विधानसभा चुनाव में इस सीट पर प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी तीसरे नंबर पर रही. जनसुराज के उम्मीदवार जितेंद्र पासवान को यहां 37103 वोट मिले. इस सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांढी की पार्टी हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (सेक्यूलर) की उम्मीदवार दीपा कुमारी ने जीत दर्ज की. उन्हें 53435 वोट मिले. इमामगंज सीट पर दूसरे नंबर पर आरजेडी के रौशन कुमार रहे.
तरारी
तरारी में भी पीके की पार्टी तीसरे नंबर रही. जनसुराज पार्टी के उम्मीदवार किरन सिंह को यहां 5622 वोट मिले. दूसरे नंबर पर सीपीआई (एम) के उम्मीदवार राजू यादव रहे. वहीं, तरारी में बीजेपी उम्मीदवार विशाल प्रशांत ने जीत दर्ज की है.
बेलागंज
बेलागंज विधानसभा सीट पर भी प्रशांत किशोर की पार्टी तीसरे नंबर पर रही है. यहां जनसुराज के उम्मीदवार मोहम्मद अमजाद को 17285 वोट मिले. दूसरे नंबर आरजेडी उम्मीदवार विश्वनाथ कुमार सिंह रहे. बेलागंज में जनता दल यूनाइटेड (JDU) की उम्मीदवार मनोरमा देवी ने जीत दर्ज की. मनोरमा को 73334 वोट मिले. इस सीट पर असुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM को करीब साढ़े तीन हजार वोट मिले हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि इस सीट पर जनसुराज पार्टी और AIMIM ने आरजेडी का पत्ता काटा है. बेलागंज सीट बीते कई सालों से आरजेडी का गढ़ रही है.
रामगढ़
रामगढ़ में जनसुराज पार्टी चौथे नंबर पर रही. यहां पर प्रशांत किशोर के उम्मीदवार 6513 वोट मिले. तीसरे नंबर पर आरजेडी रही. दूसरे नंबर पर बीएसपी उम्मीदवार सतीश कुमार सिंह यादव रहे. बीएसपी उम्मीदवार को 60895 वोट मिले हैं. वहीं, पहले नंबर पर बीजेपी उम्मीदवार अशोक कुमार सिंह रहे. उन्हें यहां जीत मिली.
यह भी पढ़ें - Bihar By Election: तो टल जाएगा बिहार उपचुनाव? SC ने प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी की याचिका पर कह दी बड़ी बात
प्रशांत किशोर 'किंग मेकर' या 'डेब्यू फेल'
प्रशांत किशोर एक चर्चित चुनावी रणनीतिकार रहे हैं. वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत कई दिग्गजों के लिए 'किंग मेकर' साबित हुए हैं. प्रशांत कभी इन दिग्गजों की चुनावी रणनीति का हिस्सा थे. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले बिहार की चार सीटों पर हुए उपचुनावों पर प्रशांत किशोर ने अपने प्रत्याशी उतारे. बिहार उपचुनाव के परिणामों दूसरों के लिए चुनावी रणनीति बनाने वाले प्रशांत किशोर की पार्टी बहुत कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई. चार में से तीन सीटों पर पार्टी के प्रत्याशी तीसरे और एक सीट पर चौथे नंबर पर रहे, जहां तीसरे नंबर पर रहे, उन तीनों में से भी एक ही सीट पर सम्मानजनक या कहें कि तीसरे विकल्प के रूप में संतोषजनक वोट हासिल हुआ.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
बिहार उपचुनाव : दूसरों के लिए चुनावी रणनीति बनाने वाले प्रशांत किशोर की पार्टी का कैसा रहा हाल? बने 'किंग मेकर' या 'डेब्यू में फेल'