Bihar Board 10th result 2025: बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (BSEB) ने 10वीं के रिजल्ट की तारीख और समय की घोषणा की है. बीएसईबी के रिजल्ट कल यानी 29 मार्च को दोपहर 12 बजे बताए जाएंगे. अपने रिजल्ट को देखने के लिए विद्यार्थी matricresult2025.com पर विजिट करें.
विद्यार्थी अपना रोल कोड और रोल नंबर डालकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे. बता दें, बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षाओं का आयोजन 17 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक किया गया था. वहीं, इस साल बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा में 15.68 लाख विद्यार्थी शामिल हुए हैं.
SMS से भी चेक करें रिजल्ट
वेबसाइट पर लोड बढ़ने पर वेबसाइट क्रैश हो जाती है. ऐसे में विद्यार्थी एसएमएस के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके लिए छात्रों को मैसेज बॉक्स में Bihar 10 टाइप करके अपना रोल नंबर टाइप करना होगा. फिर इस मैसेज को 56263 पर भेज दें. इसके बाद आपको मैसेज के जरिए रिजल्ट मिल जाएगा.
सोशल मीडिया पर जानकारी
बिहार बोर्ड ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर भी इस रिजल्ट के बारे में घोषणा की है. बिहार बोर्ड के मुताबिक, बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार मैट्रिक परीक्षा रिजल्ट 2025 की घोषणा करेंगे. इस दौरान अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ भी मौजूद रहेंगे. बता दे, कल दोपहर 12 बजे बिहार 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी किया जाएगा.
यह भी पढ़ें - Bihar Board 12th Result: बिहार बोर्ड ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, तीनों स्ट्रीम में लड़कियां बनीं टॉपर
#BSEB #BiharBoard #Bihar #Matric_Result_2025 #BiharBoardResult pic.twitter.com/3qZzH08cFr
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) March 28, 2025
वेबसाइट पर ऐसे चेक करें रिजल्ट
- BSEB की वेबसाइट पर जाएं.
- BSEB मेट्रिक रिजल्ट 2025 पर क्लिक करें.
- अब एक नया पेज खुलेगा. इस पर अपनी लॉगिन डिटेल्स डालें.
- सबमिट पर क्लिक करें और आपका रिजल्ट आपको प्राप्त हो जाएगा.
- इस रिजल्ट को डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए हार्ड कॉपी को सुरक्षित रखें.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Bihar Board 10th Result : बिहार में मैट्रिक का रिजल्ट इतने बजे होगा लाइव, Matricresult2025.com पर नतीजे