डीएनए हिंदी: बिहार बोर्ड (Bihar Board Exam) के छात्र लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे कि आखिर बोर्ड की परीक्षाओं का कार्यक्रम कब घोषित होगा. छात्र परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार ही अपने विषयों की तैयारी करते हैं. इस बीच अब बिहार बोर्ड ने खुद ही इस सारे संशयों से पर्दा उठाते हुए ऐलान किया है कि इंटरमीडियट की परीक्षाएं (Bihar Board 12th Exam) 1 फरवरी से 12 फरवरी के बीच होंगी. वहीं 10वीं यानी मैट्रिक की परीक्षा (Bihar Board 10th Exam) की तारीखें 14 से 22 फरवरी के बीच रखी गई है. ऐसे में इस बार परीक्षाएं बिल्कुल अपने तय कार्यक्रम के अनुसार ही हो रही हैं.
वही परीक्षा में टाइमटेबल को लेकर बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने भी खास जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि परीक्षा रोजाना दे शिफ्टों में आयोजित की जाएंगी. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9:30 से दोपहर 12:45 तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 1:45 से 5 बजे तक ली जाएगी. वहीं दोनों कक्षाओं का रिजल्ट मार्च-अप्रैल के महीने में जारी कर दिया जाएगा. गौरतलब है कि बिहार बोर्ड अब फूंक-फूंक कर कदम रखता है क्योंकि पिछले कुछ वर्षों में नकल के कारण बोर्ड की साख सवालों के घेरे में आई है.
श्री आनन्द किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति वर्ष 2023 का वार्षिक परीक्षा कैलेंडर जारी करते हुए।https://t.co/0tbRypfWib
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) December 9, 2022
Vande Bharat Express: अब इस रूट पर शुरू होगी वंदे भारत ट्रेन, पीएम दिखाएंगे हरी झंडी
अब सवाल यह भी है कि छात्रों के परीक्षा के प्रवेश पत्र यानी एडमिट कार्ड कब मिलेंगे. इसको लेकर आनंद किशोर ने बताया कि इंटर की परीक्षा का एडमिट कार्ड 19 दिसंबर (Bihar Board Admit Card) और सैद्धांतिक परीक्षा का आयोजन 16 जनवरी को आयोजित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मैट्रिक के छात्रों को 8 जनवरी को एडमिट कार्ड दे दिया जाएगा.
Taran Taran: थाने पर अटैक, पुलिस ने जताई पाकिस्तानी एंगल की आशंका
बता दें कि अब बिहार में हर साल STET Exam भी आयोजित किए जाएंगे. बोर्ड अध्यक्ष ने उन तारीखों का भी ऐलान कर दिया है. ये परीक्षाएं 6 से 24 अप्रैल के बीच होंगी. वहीं इन परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र13 से 20 मार्च के बीच दिया जाएगा. हर साल परीक्षा का ऐलान भी बिहार बोर्ड अध्यक्ष ने ही किया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बिहार बोर्ड ने जारी की 10वीं और 12वीं की परीक्षा की डेटशीट, जानिए कब होगा कौन सा पेपर