Bihar: बिहार की राजधानी पटना (Patna) में साइबर अपराधियों ने अब तक की सबसे बड़ी ठगी को अंजाम दिया है. इस बार उनका शिकार पटना विश्वविद्यालय की एक रिटायर महिला प्रोफेसर बनीं. शातिर ठगों ने खुद को CBI अधिकारी बताकर मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) केस में फंसाने की धमकी दी और जांच के बहाने प्रोफेसर से 3.07 करोड़ रुपये की मोटी रकम ठग ली.
डिजिटल अरेस्ट बनी मुसीबत
घटना पटना के साइबर थाना क्षेत्र की है. महिला प्रोफेसर पटना में अकेली रहती हैं, जबकि उनके बेटे और उनका परिवार दिल्ली में रहते हैं. ठगों ने प्रोफेसर को मानसिक प्रताड़ना देकर दो दिनों तक डिजिटल अरेस्ट (Digital Arrest) में रखा. इस दौरान उन्हें बार-बार फर्जी कॉल और वीडियो कॉल के जरिए धमकाया गया.
कैसे हुई ठगी?
कुछ दिन पहले महिला प्रोफेसर के पास एक अंजान नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले ने खुद को CBI अधिकारी बताया और कहा कि उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज है. इस खबर से महिला घबरा गईं. जल्द ही एक वीडियो कॉल आई, जिसमें कॉलर पुलिस की वर्दी में था. ठगों ने जांच के नाम पर प्रोफेसर को अलग-अलग प्रक्रियाओं से गुजरने का दबाव बनाया. इस दौरान उन्होंने प्रोफेसर के बैंक खातों और अन्य निजी जानकारी हासिल कर ली. ठग कभी खुद को पुलिस अधिकारी तो कभी अन्य जांच एजेंसियों का प्रतिनिधि बताते रहे.
3.07 करोड़ रुपये ऐसे उड़े
ठगों ने महिला के बैंक खाते से लेन-देन की झूठी जांच का बहाना किया. इस प्रक्रिया के दौरान अलग-अलग बैंक खातों से कुल 3.07 करोड़ रुपये निकाल लिए गए.
यह भी पढ़ें : Digital Arrest: भारत में डिजिटल अरेस्ट का 'आतंक', महज 4 महीने में 120 करोड़ की ठगी
बिहार पुलिस के सामने बड़ी चुनौती
गौरतलब है कि, बिहार में यह अब तक की सबसे बड़ी साइबर ठगी का मामला है. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और अपराधियों को ट्रैक करने की कोशिश की जा रही है. साइबर थाना क्षेत्र के अधिकारी इसे बेहद संगीन मामला मान रहे हैं.
साइबर सुरक्षा के प्रति बढ़ी चिंता
इस घटना ने एक बार फिर साइबर सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि लोगों को सतर्क रहने और अपनी निजी जानकारी साझा करने से बचने की सख्त जरूरत है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Bihar: Patna में Cyber Fraud का सबसे बड़ा मामला, प्रोफेसर के खाते से गायब हुए इतने ₹30000000.... रुपये