Bihar Crime News: बिहार के बेतिया से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने दो लोगों पर चाकू से हमला कर दिया. इस घटना के बाद दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं हमला करने वाले युवक को भी लोगों ने पकड़ लिया और उसकी खूब पिटाई की. इस समय उसकी हालत नाजूक बताई जा रही है. पीटाई के बाद युवक को GMCH में भर्ती कराया गया है.
कैसे हुई हत्या
बता दे कि यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शांति चौक के पास की है. दोनों मृतकों की पहचान मुन्ना कुमार और इसी गांव के रहने वाले जयप्रकाश साह उर्फ भकोल राम के रूप में हुई है. इन दोनों की उम्र 20 से 25 साल के बीच में है. वहीं चाकू गोदने वाले शख्स का नाम मुन्ना खां है. चाकू से हमला करने के बाद दोनों युवकों की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि हमलावर मुन्ना खां को वहां के लोगों ने दौड़ाकर पकड़ लिया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने हमलावर की जान बचाई और उसे अस्पताल में भर्ती करवाया.
ये भी पढ़ें- सर्द हवाओं से दिल्ली में बढ़ी ठंड, यूपी में शीतलहर की चेतावनी, जानें ताजा मौसम अपडेट
पुलिस कर रही जांच
वहीं मृतक के बड़े भाई विक्की का कहना है कि जब वो शांति चौक से नास्ता करके घर जा रहे थे. तो सड़क पर लोगों की भीड़ खड़ी थी. जब वो वहां जाकर देखे तो वहां उनके भाई की मौत हो चुकी थी. हालांकि, मृतक को जब अस्पताल लेकर पहुंचा गया को वहां के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बता दें कि मुन्ना खां मछली बेचता था जबकि जयप्रकाश साह मछली काटने का काम करता था. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए GMCH भेजा दिया. SDPO विवेक दीप ने बताया कि चेकपोस्ट के पास इस घटना को अंजाम दिया गया था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
बेतिया में एक शख्स ने 2 युवकों को चाकू गोदकर मार डाला, मौके पर हुई मौत, जानें क्या है पूरा मामला