डीएनए हिंदी: बिहार के बेगूसराय में एक नदी पर बने एक पुल ने भ्रष्टाचार की पोल खोलकर रख दी. करोड़ों रुपये की लागत से बना पुल उद्घाटन से पहले ही गिर गया. हालांकि गनीमत रही कि इस दौरान कोई हादसे का शिकार नहीं हुआ. पुल गिरने के बाद जांच करने पहुंची टीम को नाराज ग्रामीणों ने खदेड़ दिया. लोगों ने काम कर रहे ठेकेदारों से लेकर बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
दरअसल, साहेबपुर कमाल प्रखंड में करीब 14 करोड़ रुपये की लागत से नदी के ऊपर से पुल बनाया जा रहा था, जिस पर चढ़कर लोग आसानी से नदी को पार कर सकें. इसके शुरुआत होने से पहले ही रविवार को पुल का कुछ हिस्सा टूट कर नदी में गिर गया. गनीमत रही कि हादसे के दौरान कोई ग्रामीण पुल के पास नहीं था. वहीं पुल गिरने की सूचना मिलते आला अधिकारी मौके पर पहुंचे.
पढ़ें-UP: मां की नींद की वजह से 18 महीने के मासूम की चली गई जान, पिता ने लगाया हत्या का आरोप
पुल गिरने पर गांव में मची अफरा-तफरी
पुल गिरने के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया. इसकी सूचना मिलते ही पटना से नावार्ड के नोडल पदाधिकारी समेत पुलिस और प्रशासन के लोग पहुंचे. उन्होंने लोगों को शांत कराने का प्रयास किया. वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुल गिरने पर पहुंचे अधिकारी सिर्फ और सिर्फ खानापूर्ति के लिए पहुंचे है. यह पुल गांव के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण था. काफी समय से इसकी मांग चल रही थी. इसको सरकार ने स्वीकार किया, लेकिन इसमें भी भ्रष्टाचार किया गया और पुल इस्तेमाल करने से पहले ढह गया. हालांकि गनीमत रही कि हादसे के समय कोई ग्रामीण पुल के आसपास नहीं थी. वहीं नाराज ग्रामीणों ने जांच करने पहुंची टीम को मौके से खदेड़ दिया.
पढ़ें-हिमाचल के CM सुखविंदर सिंह सुक्खू हुए कोरोना पॉजिटिव, PM मोदी से होने वाली थी मुलाकात
पुल की राह ताक रहे ग्रामीण नाव के सहारे कर रहे नदी पार
साहेबपुर कमाल प्रखंड के विष्णुपुर आहोक के पास नदी पर पुल बन रहा था. लोग इसी पुल के शुरू होते ही सोच रहे थे कि अब उन्हें नदी पार करने के लिए नाव का सहारा नहीं लेना पड़ेगा, लेकिन शुरू होने से पहले ही पुल टूट गया. इस से ग्रामीणों में भारी आक्रोष है. ग्रामीण अब तक जांच के लिए पहुंचे अलग-अलग विभाग के कई अधिकारियों को खदेड़ चुके हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
करोड़ों की लागत से बना पुल नदी में समाया, बिहार के बेगूसराय में देखें कैसा दिखता है विकास?