बिहार से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है. इस हदासे में एक तेज रफ्तार कार ने कई श्रद्धालुओं को कुचल दिया. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई वहीं 10-11 लोग घायल हो गए है. जो लोग घायल हुए है उनमें कुछ लोगों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. इसलिए माना जा रहा है कि मृतकों की संख्या और भी बढ़ सकती है.
पुलिस की गाड़ी में लगा दी आग
इस हादसे से गुस्साएं लोगों ने पुलिस की गाड़ी में आग लगा दी और जमकर हंमागा काटा किया. सूचना पाते ही मौके पर भारी पुलिस बल के साथ जिले के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और भीड़ को शांत कराया. इस हादसे पर जानकारी देते हुए एसडीएम अविनाश कुमार ने कहा हादसे की सूचना के बाद हम तुरंत मौके पर पहुंचे.
यह भी पढ़ें- यूपी उपचुनाव: सपा ने मीरापुर सीट से उम्मीदवार का किया ऐलान, जानें किसे बनाया प्रत्याशी
उन्होंने आगे कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. स्थिति शांतिपूर्ण है और प्रशासन पूरा सहयोग कर रहा है. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के अनुसार सुल्तानगंज से गंगा जल लेकर जैष्टगोरनाथ महादेव मंदिर जा रहे थे. घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस वाहन को भी आग के हवाले कर दिया.
यूपी में भी हुआ हादसा
यूपी के सिद्धार्थनगर के ढेबरुआ थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात बलरामपुर रोड पर अनियंत्रित होकर खड्ड में जा गिरी. इस हादसे में भी दो लोगों की जान चली गई और 20 अन्य घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि ये बस धार्मिक स्थल से लौट रही थी. सभी पीड़ित शोहरतगढ़ तहसील के महनकोला गांव के रहने वाले थे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Bihar: तेज रफ्तार कार ने कई श्रद्धालुओं को कुचला, 5 की मौत 11 घायल, गुस्साई भीड़ ने की आगजनी