डीएनए हिंदी: बिहार के बाहुबली सांसद आनंद मोहन की बेटी की सुरभि आनंद की आज 15 फरवरी को शादी है. यह एक शाही शादी मानी जा रही है. इस शादी की भव्य तैयारियां की जा रही हैं. सजावट से लेकर खाने-पीने को लेकर भी खास और शाही व्यवस्थाएं की जा रही है. जानकारी के मुताबिक इस शादी में 100 से ज्यादा व्यंजन परोसे जा रहे हैं. इतना ही नहीं नॉनवेज खाने वाले लोगों की पसंद का भी खास ध्यान रखना जाएगा.
रिपोर्ट्स के अनुसार सासंद आनंद मोहन की बेटी की शादी में करीब 25 क्विंटल मटन, 15 क्विंटल चिकन और 10 क्विंटल मछली बनाई जाएंगी. उनके शुभम आनंद ने बताया कि यह नॉनवेज खाना बाराती नहीं खाएंगे क्योंकि वे शाकाहारी है और उनके लिए वेज और कॉन्टिनेंटल खाना बनाया जाएगा. बताया गया है कि इस शादी में मिठाई में दस प्रकार के व्यंजन बनाएं जाएंगे जिसमें गुलाब जामुन, रसगुल्ला, रसमलाई, इमरती, मूंग दाल का हलवा शामिल होंगे.
Video: Valentine's Day 2023: UP का लड़का, Russia की लड़की, Pratapgarh में इस शादी के चर्चे
शादी में आएंगे 15 हजार से ज्यादा मेहमान
शादी को मैनेज करने वाले धीरेंद्र सिंह ने बताया कि करीब 15 हजार से भी ज्यादा लोग आनंद मोहन की तरफ से शामिल होंगे, जिनके लिए अलग से व्यवस्था है, उन्हें किसी तरह की कोई तकलीफ नहीं होनी चाहिए. इस शादी में वीवीआईपी की लग्जरी का ज्यादा ध्यान रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि आनंद मोहन ने उनके समर्थक के लिए करीब 50 क्विंटल से भी ज्यादा नॉनवेज बनाया जा रहा है.
बारातियों को लेकर बताया है कि स्टार्टर में भी चिकन और पनीर का मजा मिलने वाला है. वहीं फूड मैनेजर शुभम आनंद ने बताया कि अभी तक 60 हजार से ज्यादा रसगुल्ले बनाए जा चुके है और ये सिलसिला लगातार जारी है, करीब 2 से 3 लाख रसगुल्ले बनाए जाएंगे जिससे लोगों को शाही शादी में किसी भी तरह की कमी नहीं की जाएंगी.
गर्लफ्रेंड को मारकर बेड के बॉक्स में बंद कर दी थी लाश, मुंबई की ये कहानी दिल दहला देगी
आईलैंड में बना है शानदार मंडप
बता दे कि आनंद मोहन की बेटी सुरभि आनंद की शादी राजधानी पटना के बैरिया इलाके एक निजी फार्म्स में हो रही है. यह फॉर्म देखने में काफी सुंदर है और इसके अंदर आईलैंड तक मौजूद है और कृत्रिम तालाब से लेकर गार्डन तक की सुविधाएं हैं. यहीं पर शादी के लिए मंडप बनाया गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
आनंद मोहन की बेटी की 'बाहुबली' शादी, 3 लाख रसगुल्ले और 50 क्विंटल नॉनवेज का इंतजाम