बिहार के अरवल जिले में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया. कलेर प्रखंड में कामता गांव में शादी की खुशी का माहौल अचानक मातम में बदल गया. यहां से पटना जा रही बारातियों की एक गाड़ी अनियंत्रित होकर तालाब में पलट गई. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
थाना प्रभारी मोहम्मद अली साबरी ने बताया कि प्रसादी इंग्लिश मुहल्ला के पास एक वाहन तालाब में पलट गया, जिससे एक ही परिवार के तीन सदस्यों सहित चार लोगों की मौत हो गई. वहीं तीन अन्य लोग घायल हो गए.
पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से शवों को तालाब से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इस हादसे के बाद इलाके में मातम छा गया है. हादसे में घायल लोगों का प्रारंभिक उपचार सदर अस्पताल किया गया है.
इन राज्यों में 7 की मौत
इससे पहले गुजरात और केंद्र शासित प्रदेश दादरा नगर हवेली, दमन और दीव में दो सड़क दुर्घटनाओं में 7 लोगों की मौत हो गई. अधिकारी ने बताया कि आणंद जिले के पेटलाद कस्बे के पास तारापुर-धर्मज रोड पर पहली सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें एक निजी लग्जरी बस और ट्रक में टक्कर हो जाने से बस में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में घायल 15 यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
बिहार में भीषण सड़क हादसा, पटना जा रही बारातियों की गाड़ी तालाब में पलटी, 4 की मौत