Shahdara murder case latest update: दिल्ली के शाहदरा हत्याकांड बड़ा खुलासा हुआ है. शाहदरा जिले के विवेक विहार में बीते दिनों एक महिला का शव मिला था. अब पुलिस ने इस मामले में नया खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने बिहार से हत्या के आरोपी पति को गिरफ्तार किया है. साथ ही दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.
मुख्य आरोपी गिरफ्तार
मृतक महिला की पहचान अंजू उर्फ अंजलि नाम से हुई है. महिला का शव शाहदरा के विवेक विहार में डीडीए फ्लैट में मिला था. मिली जानकारी के मुताबिक, मुख्य आरोपी की पहचान आशीष कुमार (45) के रूप में हुआ है. आरोपी को रविवार तड़के बिहार से पकड़ा गया. पुलिस आरोपी से सख्ती से पूछताछ कर रही है. वहीं, इस मामले में दो अन्य आरोपियों मकान मालिक विवेकानंद मिश्रा (64) और बिहार का रहने वाला ड्राइवर अभय कुमार झा उर्फ सोनू (29) को शनिवार को गिरफ्तार किया.
समलैंगिक संबंधों के चलते हत्या
पुलिस जांच में पता चला कि आशीष ने विवेकानंद और सोनू के साथ मिलकर अंजू की हत्या की थी. दरअसल, अंजू ने आशीष, विवेकानंद और सोनू को समलैंगिंक संबंध बनाते देख लिया था. पुलिस के मुताबिक, तीनों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ने के बाद अंजू नाराज हो गई. वह अपने माता-पिता के पास लुधियाना चली गई. आशीष पत्नी अंजू को वापस मनाकर दिल्ली ले आया. बाद में आशीष ने विवेकानंद मिश्रा और सोनू के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी.
यह भी पढ़ें - दिल्ली में दिल दहला देने वाली घटना, महिला का शव बैग में मिला, बॉडी के सड़ने पर दी पुलिस को जानकारी
हत्या के बाद जयपुर भागे आरोपी
पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी हत्या को अंजाम देने के बाद जयपुर भाग गए थे, जहां वे आशीष के रिश्तेदार के घर रुके. फिलहाल पुलिस आशीष आगे की जांच कर रही है. वहीं, पुलिसिया जांच में यह भी पता चला है कि आशीष, सोनू और विवेकानंद के बीच समलैंगिक संबंध थे. तीनों अंजू को रास्ते से हटाना चाहते थे. इसलिए उसे साजिश के तौर पर दिल्ली लाया गया था. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है. अन्य पहलुओं पर भी पुलिस की नजर है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

शाहदरा हत्याकांड में बड़ा खुलासा, पत्नी ने समलैंगिक संबंध बनाते पकड़ा, इसलिए कर दी हत्या, बॉक्स में छिपाई लाश