Pakistan blast today: पाकिस्तान के पेशावर में शुक्रवार को एक बड़े हमले को अंजाम दिया गया. इस धमाके को किस्साखानी बाजार की जामा मस्जिद में अंजाम दिया गया. धमाके में कई लोगों के मरने व घायल होने की आशंका जताई जा रही है.
राहत बचाव जारी
घटना को लेकर स्थानीय प्रशासन अलर्ट हो गया है. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. वहीं, राहत बचाव कार्य जारी है. घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. बता दें, इस हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी संगठन ने नहीं ली है. पेशावर में इससे पहले भी आतंकी हमले हो चुके हैं. अब इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी है.
Qissa Khwani Jamia #Mosque explosion in #Peshawar, Pakistan, 5 killed, more than 30 injured. A massive explosion took place during Friday prayers at the Qissa Khwani Jamia Mosque.#Breaking #BreakingNews #PakistanMosqueBlast #BLA#ViralVideo #PakistanArmy#Balochistan pic.twitter.com/IJ7h51C5nk
— Sujit Gupta (@sujitnewslive) March 21, 2025
इलाके में हाहाकार
धमाके के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. लोग अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे. वायरल वीडियों में अधिकारियों की तत्परता देखी जा सकती है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. कुछ लोगो ज्यादा गंभीर बताए जा रहे हैं. बता दें, बीते कई दिनों से पेशावर में लगातार कई हमले हुए हैं. इस्लामाबाद स्थित पाक इंस्टीट्यूट फॉर पीस स्टडीज़ (PIPS) की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक फरवरी में देश भर में 54 आतंकी हमले हुए. जिनमें 121 लोगों की जान गई और 103 घायल हुए.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Pakistan के पेशावर में जुमे की नमाज के दौरान बड़ा हमला, चारों तरफ मचा हाहाकार, देखें वायरल VIDEO