प्रयागराज में अगले साल शुरू होने वाले महाकुंभ की तैयारियां तेजी से चल रही हैं. इसी बीच प्रयागराज में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां सरायइनायत थाना क्षेत्र में 33 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन बदलने का काम चल रहा था. इसी बीच, तार खींचते समय ब्रिज टावर गिर गया और हादसे में एक मजदूर का पैर कट गया. वहीं, दो मजदूर टावर के नीचे दब गए हैं. इस हादसे में कुल आठ मजदूरों के घायल होने की सूचना है. सूचना मिलते ही मौके पर आला अधिकारी पहुंच गए हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दो मजदूरों की हालत ज्यादा गंभीर
प्रयागराज में ब्रिज टावर के गिरने से हादसे का शिकार हुए मजदूरों की हालत गंभीर है. सभ घायल पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं. सभी घायलों को एसआरएन ले जाया गया है. दो मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे में पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन के रहने वाले मजदूर आमिर पुत्र भोंदू, कासिम पुत्र इदुवा, अनिरुद्ध सिंह पुत्र सत्तर, अब्दुल पुत्र शेख अख्तर, पुतुल शेख पुत्र भद्दू शेख, सलीम व छोट्टन शामिल थे. सभी को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां पर सलीम व आमिर की स्थिति गंभीर देखकर डॉक्टरों ने उसे एसआरएन अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
यह भी पढ़ें - Prayagraj Truck Accident: प्रयागराज में स्कूल से लौटती 5 छात्राओं ट्रक ने कुचला, 2 की मौत, भड़की भीड़ ने आग लगाई
कैसे घटी घटना, समझें
शनिवार दोपहर लगभग दो बजे मशीन के माध्यम से मजदूर ब्रिज टावर पर तार खींच रहे थे. इसी दौरान टावर गिर पड़ा. मौजूद अन्य मजदूरों के साथ ही राहगीरों व आसपास रहने वाले लोगों में अफरातफरी मच गई. बता दें, रिंग रोड निर्माण कार्य के चलते पुराने टावरों को हटाकर नए टावर लगाए जा रहे हैं. रेहंडम के तार को भी नए टावरों में लगाकर ऊंचा किया जा रहा है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
महाकुम्भ से पहले प्रयागराज में बड़ा हादसा, टॉवर गिरने से कई मजदूर गंभीर रूप से घायल, एक का पैर कटा