डीएनए हिंदी: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के कैबिनेट सहयोगी टीएस सिंहदेव (T S Singh Deo) ने हाल ही में एक मंत्रालय से इस्तीफा दे दिया था. टीएस सिंहदेव ने अपने इस्तीफे में साफतौर पर नाराजगी भी जाहिर की थी. अब ये दोनों ही नेता दिल्ली पहुंच गए हैं. कहा जा रहा है कि दोनों ही नेता कांग्रेस (Congress) हाई कमान से मिलेंगे. कांग्रेस नेताओं को उम्मीद है कि हाई कमान छत्तीसगढ़ कांग्रेस के इस झगड़े को सुलझाने में कामयाब होगी और किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से बचा जा सकेगा. आपको बता दें कि लंबे समय से टीएस सिंहदेव अपनी नाराजगी जाहिर करते रहे हैं.
शनिवार को हुए इस घटनाक्रम से पता चलता है कि विधानसभा चुनाव से एक साल पहले दोनों कांग्रेस नेताओं के बीच अंतर्कलह और तेज हो रही है. हिमाचल प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किए गए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि वह रविवार को दिल्ली में पार्टी के नेताओं से मिलेंगे. दिल्ली रवाना होने से पहले भूपेश बघेल ने कहा, 'मैं दिल्ली में पार्टी नेताओं से मिलूंगा. मैं कल हिमाचल प्रदेश के अपने नेताओं से भी मिलूंगा.'
यह भी पढ़ें- अपने विदाई भाषण में क्या बोले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, सियासी दल और सांसदों को क्या दी सलाह?
टीएस सिंहदेव ने मंत्रालय से दे दिया था इस्तीफा
इस बीच, टीएस सिंहदेव भी भोपाल से दिल्ली के लिए रवाना हुए और वह कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगे. उनके करीबी सूत्रों ने यह जानकारी दी. टीएस सिंहदेव ने यह संकेत देते हुए 16 जुलाई को पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री के अपने पद से इस्तीफा दे दिया था कि उन्हें राज्य सरकार में अलग-थलग कर दिया गया है. मुख्यमंत्री को लिखे अपने चार पन्नों के त्यागपत्र में सिंहदेव ने दावा किया था कि वह वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए जन घोषणा पत्र (चुनाव घोषणापत्र) के अनुसार ग्रामीण विकास विभाग के लिए निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने में असमर्थ हैं.
यह भी पढ़ें- BJP प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा बयान, बोले- दिल पर पत्थर रखकर शिंदे को बनाया CM
आपको बता दें कि जून 2021 में, बघेल और सिंहदेव के बीच कुछ समय के लिए प्रतिद्वंद्विता तब सामने आई थी जब बघेल ने मुख्यमंत्री के रूप में ढाई साल पूरे किए थे. सिंहदेव के समर्थकों ने दावा किया था कि 2018 में हुई सहमति के अनुसार, बघेल के आधा कार्यकाल पूरा करने के बाद उन्हें (सिंहदेव) मुख्यमंत्री के रूप में पदभार ग्रहण करना था.
केंद्रीय एजेंसियों पर बरसे भूपेश बघेल
भूपेश बघेल ने एक सवाल के जवाब में कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) जैसी सभी केंद्रीय एजेंसियों के लिए सम्मान है लेकिन ईडी केवल उन जगहों पर छापेमारी करती है, जहां गैर-भाजपा सरकार हैं. उन्होंने कहा, 'वे छत्तीसगढ़ भी आते हैं... नेशनल हेराल्ड (समाचार पत्र) में कोई वित्तीय अनियमितता नहीं थी लेकिन वह इसकी जांच कर रही है.'
यह भी पढ़ें- बेटी पर 4 महीने पहले के बयान पर घिरीं स्मृति ईरानी, अब कांग्रेस क्यों बना रही है निशाना? ये है वजह
सीएम भूपेश बघेल ने कहा, 'छत्तीसगढ़ में चिटफंड कंपनियों ने (भाजपा शासन के दौरान) गरीबों से 6,500 करोड़ रुपये लूटे और फरार हो गईं. एजेंसी इसकी जांच क्यों नहीं करती? हमने पहल की और निवेशकों को 40 करोड़ रुपये लौटाए.' उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और उनके परिवार के सदस्य कथित रूप से (चिटफंड कंपनियों के) ब्रांड एंबेसडर थे और अदालत के निर्देश पर उनके बेटे (अभिषेक सिंह) के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. बघेल ने कहा कि चूंकि प्राथमिकी दर्ज हुई है, इसलिए ईडी को इसकी जांच करनी चाहिए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Bhupesh Baghel और टीएस सिंहदेव पहुंचे दिल्ली, कांग्रेस का हाई कमान खत्म करा पाएगा झगड़ा?