मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. स्पा सेंटर के नाम पर यहां देह व्यापार का खेल चल रहा था. पुलिस ने टिप के आधार पर रेड डाली थी और यहां से 68 लड़के-लड़कियों को भी पकड़ा गया है. पुलिस ने बताया कि कई स्पा सेंटर में छापेमारी की गई है. इन सेंटरों के खिलाफ लगातार कुछ शिकायतें मिल रही थीं. इस कार्रवाई के बाद शहर के स्पा सेंटरों के मालिकों के बीच हड़कंप मचा हुआ है.
कई स्पा सेंटरों पर पुलिस ने दी दबिश
भोपाल पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार और शनिवार को एक के बाद एक कई स्पा सेंटरों पर दबिश दी थी. पुलिस टीम ने बताया कि स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का काम चल रहा है. टिप के आधार पर हमने कई सेंटर पर रेड डाली है. इस रेड में 68 लड़के-लड़कियों को भी पकड़ा गया है. अब केस की पड़ताल की जा रही है. छापेमारी के दौरान 33 युवक और 35 युवतियों को पकड़ा गया है. 250 पुलिसकर्मियों की टीम ने अलग-अलग इलाके में दबिश दी.
यह भी पढ़ें: Bihar Politics: Lalu Yadav के ऑफर पर नीतीश कुमार का जवाब, 'अब हम हमेशा साथ हैं...'
पुलिस मामले की कर रही पड़ताल
स्पा सेंटर पर हुई रेड और वहां चल रहे सेक्स रैकेट के भंडाफोड़ ने आम लोगों को हैरत में डाल दिया है. वहीं शहर के स्पा सेंटर के मालिकों में इस धर-पकड़ के बाद हड़कंप का माहौल है. पुलिस का कहना है कि शहर में गैर-कानूनी गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए हम हर संभव कोशिश कर रहे हैं. हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जाएगी. इन सेक्स रैकेट के पीछे कोई एक ही गैंग है या काम बिखरे स्तर पर हो रहा, पुलिस इसकी जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप, दिल्ली-यूपी में हाड़ कंपा देने वाली ठंड, जानें आज का अपडेट
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
स्पा सेंटर की आड़ में हो रहा था गंदा काम, पुलिस ने रेड में पकड़े 68 लड़के-लड़कियां