MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक दर्दनाक हादसे हादसे की खबर सामने आ रही है. यहां पर एक छात्र की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है. ये घटना हबीबगंज-इटारसी ट्रैक की है. मृतक छात्र का नाम मानराज तोमर है जिसकी उम्र 20 साल थी. मानराज बीबीए का छात्र था.
मोबाइल चलाने में था मस्त
दरअसल मानराज रेलवे ट्रेक पर कानो में हेडफोन लगाकर मोबाइल चलाने में मस्त था. तभी ट्रेन आई और मानराज के ऊपर से गुजर गई. पुलिस के मुताबिक मानराज अपने दोस्त के साथ दानापानी इलाके के रेलवे ट्रैक पर बैठे थे. दोनों दोस्त अलग-अलग पटरियों पर बैठकर मोबाइल देख रहे थे.
ये भी पढ़ें- तलवार से हमला कर लड़के का सिर किया धड़ से अलग, बेटे का सिर गोद में लेकर रोती बिलखती रही मां
प्राइवेट कॉलेज से कर रहा था BBA
मानराज अपने कानों में हेडफोन लगाए हुए था जिसकी वजह से उसे ट्रेन के आने का पता नहीं चला और ये हादसा हो गया. मानराज को रील्स और बॉडि बिल्डिंग का भी शौक था. वह एक प्राइवेट कॉलेज से बीबीए की पढ़ाई भी कर रहा था. फिलहार पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिवार वालों को सौंप दिया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Bhopal news
MP News: हेडफोन लगा पटरी पर बैठकर चला रहा था फोन, ट्रेन से कटकर BBA स्टूडेंट की दर्दनाक मौत