MP News: मध्य प्रदेश के भोपाल से एक दिल करो दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां सोमवार को कुत्तों ने एक नवजात बच्चे के शव को नोच-नोचकर खा गए. नवजात का केवल सिर बचा रह गया, जिस कुत्ते अभी नोच रहे थे. वहीं लोगों ने जब देखा तो कुत्तों को वहां भगया और घटना की सूचना शाहजहांनाबाद थाना को दी.
वहीं थाना प्रभारी यूपीएस चौहान ने बताया कि पुलिस पुलिस को वाजपेयी नगर मल्टी के पास से यह सूचना मिली की वहां कुछ कुत्ते एक नवजात बच्चे के शरीर को खा रहे हैं. जैसे ही वहां पुलिस पहुंची तो देखती है कि एक नवजात के बच्चे का शव पड़ा हुआ है. वहीं इस शव का केवल सिर और हाथ बच्चा है. साथ ही शरीर के बाकी हिस्से को कुत्तों ने अपना शिकार बना लिया था.
डॉग स्क्वायड लिया सहयोग
वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि कुत्तों ने नवजात बच्चे का शरीर को झाड़ियों से लेकर आए थे. लोगों ने जब देखा कि कुत्ते वहां शव को खा रहे हैं तो जाकर पुलिस को फोन किया. थाना प्रभारी के मुताबिक, डॉग स्क्वायड की सहयोग से नवजात के शरीर के बाकी बचे हिस्से को ढूंढने की कोशिश कर रही है,लेकिन वह अभी तक मिला नहीं है.
ये भी पढ़ें- Agra: अवैध संबंध छिपाने के लिए मां ने कि घिनौनी हरकत, 8 साल के बच्चे की कर दी हत्या, फिर ऐसे हुआ खुलासा
पुलिस लगा रही पता
बता दें कि सिर को छोड़कर पूरा शरीर गायब है. इसलिए पोस्टमार्टम के बाद ही यह पता चल पाएगा कि ये शव लड़के का है या लड़की का. वहीं पुलिस इस बात का भी पता लगा रही है कि पिछले कुछ दिनों में आसपास के अस्पतालों डिलीवरी के बाद कोई बच्चा गायाब तो नहीं है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
आदमखोर कुत्ते ने किया नवजात का ये हश्र, नोचकर खा गए पूरा शरीर, बस बचा गया सिर