भोपाल (Bhopal) के ऐशबाग इलाके से एक खौफनाक घटना सामने आई है. यहां पुलिस विभाग में एएसआई (ASI) के पद पर काम कर रहे शख्स ने डबल मर्डर को अंजाम दिया है. आरोपी की पहचान योगेश मरावी के तौर पर हुई है. पुलिस ने बताया कि आरोपी की पत्नी भोपाल में नौकरी करती थी और अपनी बहन के साथ किराए के फ्लैट में रहती थी. पति-पत्नी के बीच घरेलू विवाद चलता था जिसमें आरोपी ने पत्नी और उसकी बहन की चाकुओं से घोंपकर हत्या कर दी है.
फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
भोपाल पुलिस ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद से आरोपी फरार है. पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि सोमवार को घर में काम करने वाली मेड जब अंदर आ रही थी तभी योगेश घुस गया. इस दौरान उसका अपनी पत्नी विनीता से झगड़ा होने लगा और उसने चाकुओं से उस पर कई वार किए. चीख-पुकार सुनकर उसकी बहन आई और आरोपी ने उसे भी मौत के घाट उतार दिया. घटना को अंजाम देने के बाद से वह फरार है.
यह भी पढ़ें: TAJ Mahal में बम की धमकी ईमेल पर मिली, 4 घंटे चली तलाशी में जानिए क्या मिला
परिवार के लोगों ने बताया कि योगेश का उसकी पत्नी से पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा था. नौकरी की वजह से दोनों अलग-अलग शहर में काम कर रहे थे. घरेलू विवाद इतना बढ़ गया कि उसने पत्नी के साथ उसकी बहन को भी मौत के घाट उतार दिया. इस घटना के बाद पुलिस कमिश्नर ने भी घटनास्थल का दौरा किया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
ASI ने घरेलू विवाद में उठाया खौफनाक कदम, पत्नी और साली दोनों को मौत के घाट उतारा