भोपाल की सड़कों पर एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला, जब बाणगंगा चौराहे पर एक स्कूल बस ने कई वाहनों को रौंद डाला. सोमवार सुबह हुई इस दर्दनाक घटना में 24 वर्षीय नर्सिंग छात्रा आयशा खान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. आयशा की शादी इसी महीने 14 मई को तय थी, और उसकी मां उस समय शादी के कार्ड बांटने बाहर गई हुई थीं. हादसे की भयावहता CCTV फुटेज में साफ नजर आई, जिसमें देखा गया कि तेज रफ्तार बस ने एक स्कूटी सवार युवती को करीब 50 फीट तक घसीट दिया.
हादसे की वजह
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कूल बस बहुत तेज गति से रेड सिग्नल पर खड़ी गाड़ियों की ओर बढ़ रही थी. पहले उसने एक कार को टक्कर मारी, फिर पीछे खड़ी स्कूटी और बाइकों को रौंदते हुए आगे निकल गई. हादसे की वजह शुरुआती जांच में ब्रेक फेल होना बताई जा रही है. ड्राइवर ‘हटो-हटो’ चिल्लाता नजर आया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
बस का फिटनेस प्रमाणपत्र समाप्त
टीटी नगर थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया के अनुसार, हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया. बस को जब्त कर लिया गया है और घायलों का इलाज जारी है. यह भी सामने आया है कि बस का फिटनेस सर्टिफिकेट नवंबर 2024 में समाप्त हो गया था, इसके बावजूद स्कूल बस सड़कों पर दौड़ रही थी. बस IPS स्कूल के नाम पर रजिस्टर्ड है. पुलिस ने इस मामले में स्कूल प्रशासन को भी नोटिस भेजा है.
यह भी पढ़ें: 'भय बिन होय न प्रीत...' पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए एयर मार्शल AK Bharti ने सुनाई रामायण की चौपाई
शादी के सपनों में मातम
दिल दहला देने वाला ये वीडियो भोपाल से आया है। CCTV में कैद इस वीडियो में स्कूल बस ने सिग्नल पर खड़े 8 से ज़्यादा वाहनों को टक्कर मारी, हादसे में महिला डॉक्टर की मौत, 12 लोग घायल हैं।
— Ajit Singh Rathi (@AjitSinghRathi) May 12, 2025
बताया जा रहा है कि बस के ब्रेक फेल हो गए, फिटनेस सर्टिफिकेट और बीमा अवधि एक्सपायर कर चुकी थी।… pic.twitter.com/jjsFrrIDmx
आयशा खान जेपी हॉस्पिटल में इंटर्नशिप कर रही थीं और घर लौटते समय इस हादसे का शिकार हो गईं. पिता जाहिद खान जबलपुर में बैंक मैनेजर हैं. बेटी की शादी की तैयारियों में जुटे परिवार पर यह दुख का पहाड़ टूट पड़ा.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Bhopal Accident News
भोपाल में स्कूल बस ने मचाई तबाही, 12 लोगों को रौंदा, CCTV में कैद हुआ मौत का मंजर