डीएनए हिंदी: राहुल गांधी की सुरक्षा विवाद के बीच गुरुवार को सीआरपीएफ (CRPF) ने गृह मंत्रालय (Home Ministry) को जवाबी चिट्ठी सौंप दी. उन्होंने अपनी चिट्ठी में भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) से लेकर 2020 में ही राहुल गांधी पर 113 बार सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने की बात कही है. सीआरपीएफ ने स्पष्ट किया वह अभी भी ऐसा कर रहे हैं. 

दरअसल, कांग्रेस ने राहुल गांधी की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर सवाल खड़े किए थे. उन्होंने गृह मंत्रालय को पत्र भी सौंपा. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सुरक्षा करने वाली CRPF ने कांग्रेस के आरोपों पर गृह मंत्रालय (Home Ministry) को लेकर चिट्ठी में जवाब सौंपा. उन्होंने कहा कि राज्य पुलिस के समन्वय से दौरों पर व्यक्ति की सुरक्षा का सीआरपीएफ का होता है. गृह मंत्रालय द्वारा ही राज्य सरकारों सहित संबंधित अन्य हितधारकों को खतरे के आकलन के आधार पर सलाह जारी की गई है.

राहुल गांधी ने 113 बार किया सुरक्षा नियमों का उल्लंघन

सीआरपीएफ ने गृह मंत्रालय को सौंपी चिट्ठी में कहा कि राहुल गांधी 2020 में 113 बार सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर चुके हैं. यह पहली बार नहीं है. राहुल गांधी ने 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) में भी कई बार सुरक्षा नियमों का उल्लंघन किया है. सीआरपीएफ ने बताया कि हर दौरे से पहले सीआरपीएफ द्वारा अ​ग्रिम सुरक्षा संपर्क एएसएल किया जाता है. दिल्ली प्रवेश से पूर्व भी ऐसा किया गया था. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सुरक्षा दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन कराने के लिए दिल्ली के साथ समन्वय कर पर्याप्त तैनाती कराई गई थी. इसी के बाद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ने दिल्ली में प्रवेश किया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

 

Url Title
bharat jodo yatra rahul gandhi violated security protocols in 113 times in 2020 says crpf to home ministry
Short Title
राहुल गांधी ने 113 बार किया सुरक्षा नियमों का उल्लंघन, विवाद के बीच CRPF ने गृह
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
rahul gandhi security
Date updated
Date published
Home Title

राहुल गांधी ने 113 बार किया सुरक्षा नियमों का उल्लंघन, विवाद के बीच CRPF ने गृह मंत्रालय को दिया जवाब