डीएनए हिंदी: राजस्थान का मुख्यमंत्री कौन होगा, इसको लेकर सस्पेंस खत्म हो गया है. विधायक दल की बैठक के बाद भजन लाल शर्मा को सीएम चुन लिया गया है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बाद राजस्थान में भी नया चेहरा लाकर बीजेपी ने फिर सबको सरप्राइज दिया है. सीएम चुनने के लिए बीजेपी हाईकमान ने अपने वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह को पर्यवेक्षक बनाकर राजस्थान भेजा था. मुख्यमंत्री की रेस में वसुंधरा राजे,  बाबा बालकनाथ और राजकुमारी दीया कुमारी का नाम आगे चल रहा था. आखिर में बीजेपी ने भजन लाल पर भरोसा जताया.

राजस्थान में मुख्यमंत्री के नाम के ऐलान के साथ दो डिप्टी सीएम के नाम की घोषणा भी की गई है. दीया कुमारी और प्रेम चंद्र बैरवा को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है. जबकि वासुदेव देवनानी विधानसभा के स्पीकर होंगे. जयपुर में विधायक दल की बैठक के बाद केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह के साथ वसुंधरा राजे समेत तमाम नेता मंच पर नजर आए. बीजेपी ने राजस्थान में 115 सीटों पर जीत दर्ज की.

बीजेपी विधायक दल की बैठक 
बीजेपी दफ्तर में विधायक दल की बैठक के बाद सर्वसम्मति भजन लाल शर्मा को सीएम बनाने का फैसला लिया गया. प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने स्पष्ट कर दिया है कि विधायक दल का नेता कौन होगा यह फैसला सर्वसम्मति से पार्टी हाईकमान ही तय करेगा. बीजेपी एक अनुशासित पार्टी है और यहां शक्ति प्रदर्शन से कुछ नहीं होगा. 

कौन हैं भजन लाल शर्मा?
भजन लाल शर्मा जयपुर की सांगानेर सीट से विधायक हैं. बीजेपी ने इस बार मौजूदा विधायक अशोक लाहोटी का टिकट काटकर इस सुरक्षित सीट से भजन लाल शर्मा को टिकट दिया था. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48,081 वोटों से हराया था. भारतपुर जिले के रहने वाले भजन लाल संघ से लंबे समय से जुड़े रहे हैं. वे चार बार प्रदेश महामंत्री के तौर पर कार्यरत रहे हैं. संगठन में मजबूत पकड़ की वजह से उन्हें मुख्यमंत्री पद का तोहफा मिला है.

यह भी पढ़ें: JNU में दिया धरना तो लगेगा 20 हजार का जुर्माना, नारेबाजी पर भी लगेगी लगाम  

लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर फैसला होगा 
लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने जातीय और क्षेत्रीय समीकरणों का संतुलन बनाने के लिए भजन लाल शर्मा पर दांव खेला है. राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी का लक्ष्य स्पष्ट है और यह सत्ता में लगातार तीसरी बार प्रचंड बहुमत से आने का है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के फैसले भी इसे देखते हुए ही किया गया है. जातीय जनगणना और ओबीसी प्रतिनिधित्व का मुद्दा विपक्ष उठा रहा है और बीजेपी इसकी काट तैयार करने में जुट गई है.

यह भी पढ़ें: शाह के नेहरू पर दिए बयान पर राहुल गांधी बोले, 'इतिहास पता नहीं है'  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Bhajan Lal Sharma new Chief Minister of Rajasthan new cm vasundhara raje rajnath singh know all updates
Short Title
राजस्थान में कौन होगा अगला मुख्यमंत्री? कुछ देर में होगा ऐलान
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
rajasthan new cm bhajan lal sharma
Caption

rajasthan new cm bhajan lal sharma

Date updated
Date published
Home Title

भजन लाल शर्मा होंगे राजस्थान के नए CM, BJP का चौंकाने वाला फैसला
 

Word Count
472