लोकसभा चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी (BSP) को बड़ा झटका लगा है. मध्य प्रदेश की बैतूल लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी अशोक भलावी का निधन हो गया है. उन्हें मंगलवार दोपहर हार्ट अटैक आया. बताया जा रहा है कि भलावी के सीने में अचानक दर्द होने लगा. परिजनों ने इलाज के लिए उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने बसपा प्रत्याशी को मृत घोषित कर दिया. भलावी की मौत के बाद बैतूल सीट पर चुनाव टल गया है.
अशोक भलावी सोहागपुर गांव के रहने वाले थे. बीएसपी ने उन्हें बैतूल सीट से अपना प्रत्याशी बनाया था. वह अपने संसदीय क्षेत्र में लगातार चुनाव प्रचार कर रहे थे. अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को वो चुनाव प्रचार के लिए निकल ही रही थे कि अचानक उनके सीने में दर्द होने लगा. परिजन उन्हें अस्पताल लेकर भागे लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. बुधवार को भलावी का अंतिम संस्कार उनके गृह ग्राम में होगा.
भलावी को पिछली बार भी बसपा ने इसी सीट पर चुनाव लड़ाया था. लेकिन वह जीत नहीं पाए थे. साल 2019 बैतूल सीट से बीजेपी के दुर्गादास उइके ने रिकार्ड तोड़ मतों से जीत हासिल की थी. अशोक भलावी पेशे से सब्जी व्यापारी थे. वे बैतूल जनपद के सदस्य भी रह चुके हैं. भलावी के चार बेटे हैं.
ये भी पढ़ें- 'आजादी के बाद सबसे बड़ी राजनीतिक साजिश', संजय सिंह का BJP पर बड़ा आरोप
बैतूल सीट पर 26 अप्रैल को नहीं होगी वोटिंग
बैतूल के कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने कहा कि बसपा उम्मीदवार अशोक भलावी की मौत की जानकारी निर्वाचन आयोग को भेज दी है. जनप्रतिनिधि अधिनियम 1951 की धारा 52 के तहत इस सीट पर फिलहाल चुनाव टाल दिया गया है. बैतूल सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल 2024 को मतदान होना था. आयोग ने इस सीट पर चुनाव की तारीख का ऐलान बाद में करेगा.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
BSP प्रत्याशी अशोक भलावी का हार्ट अटैक से निधन, MP की इस सीट पर नहीं होगा चुनाव