लोकसभा चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी (BSP) को बड़ा झटका लगा है. मध्य प्रदेश की बैतूल लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी अशोक भलावी का निधन हो गया है. उन्हें मंगलवार दोपहर हार्ट अटैक आया. बताया जा रहा है कि भलावी के सीने में अचानक दर्द होने लगा. परिजनों ने इलाज के लिए उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने बसपा प्रत्याशी को मृत घोषित कर दिया. भलावी की मौत के बाद बैतूल सीट पर चुनाव टल गया है. 

अशोक भलावी सोहागपुर गांव के रहने वाले थे. बीएसपी ने उन्हें बैतूल सीट से अपना प्रत्याशी बनाया था. वह अपने संसदीय क्षेत्र में लगातार चुनाव प्रचार कर रहे थे. अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को वो चुनाव प्रचार के लिए निकल ही रही थे कि अचानक उनके सीने में दर्द होने लगा. परिजन उन्हें अस्पताल लेकर भागे लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. बुधवार को भलावी का अंतिम संस्कार उनके गृह ग्राम में होगा.

भलावी को पिछली बार भी बसपा ने इसी सीट पर चुनाव लड़ाया था. लेकिन वह जीत नहीं पाए थे. साल 2019 बैतूल सीट से बीजेपी के दुर्गादास उइके ने रिकार्ड तोड़ मतों से जीत हासिल की थी. अशोक भलावी पेशे से सब्जी व्यापारी थे. वे बैतूल जनपद के सदस्य भी रह चुके हैं. भलावी के चार बेटे हैं.


ये भी पढ़ें- 'आजादी के बाद सबसे बड़ी राजनीतिक साजिश', संजय सिंह का BJP पर बड़ा आरोप 


बैतूल सीट पर 26 अप्रैल को नहीं होगी वोटिंग
बैतूल के कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने कहा कि बसपा उम्मीदवार अशोक भलावी की मौत की जानकारी निर्वाचन आयोग को भेज दी है. जनप्रतिनिधि अधिनियम 1951 की धारा 52 के तहत इस सीट पर फिलहाल चुनाव टाल दिया गया है. बैतूल सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल 2024 को मतदान होना था. आयोग ने इस सीट पर चुनाव की तारीख का ऐलान बाद में करेगा.

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.

Url Title
Betul BSP candidate Ashok Bhalawi dies of heart attack in madhya pradesh lok sabha elections 2024
Short Title
BSP प्रत्याशी अशोक भलावी का हार्ट अटैक से निधन, MP की इस सीट पर चुनाव स्थगित
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
बैतूल लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी अशोक भलावी का निधन
Caption

बैतूल लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी अशोक भलावी का निधन

Date updated
Date published
Home Title

BSP प्रत्याशी अशोक भलावी का हार्ट अटैक से निधन, MP की इस सीट पर नहीं होगा चुनाव
 

Word Count
359
Author Type
Author