बेंगलुरु (Bengluru) में कपल्स के बीच पार्टनर स्वैपिंग कराने वाले एक स्विंगर्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. एक पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. पीड़िता का कहना है कि आरोपियों ने उसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल करने की धमकी दी थी. सेंट्रल क्राइम ब्रांच (CCB) ने मामले की तफ्तीश की और दो आरोपियों हरीश और हेमंत को गिरफ्तार किया है. जांच टीम इस बात की जांच कर रही है कि इन दोनों के अलावा और कौन से लोग इसमें शामिल थे.
वॉट्सऐप ग्रुप पर फंसाते थे लड़कियों को
बेंगलुरु की सेंट्रल क्राइम ब्रांच इस मामले की जांच कर रही है. पीड़िता ने बताया कि दोनों आरोपियों में से एक के साथ उसका अफेयर चल रहा था. उसने बताया कि वॉट्सऐप के जरिए ये बेंगलुरु के बाहरी इलाकों में होने वाली पार्टियों में पार्टनर स्वैपिंग के लिए लोगों को फंसाते हैं. आरोपियों ने पीड़िता को इस काम में शामिल होने के लिए कहा. दोनों ने उस पर एक परिचित और एक अन्य लड़के से संबंध बनाने का दबाव बनाया था. इनकार करने पर प्राइवेट तस्वीरें शेयर करने की धमकी दी थी.
यह भी पढ़ें: जयपुर LPG टैंकर धमाके में 14 लोगों मौतें, 37 गाड़ियां खाक, जानें हादसे के बाद की अपडेट
पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से कई सारे फोन बरामद किए हैं. दोनों के फोन में कई सारी महिलाओं की तस्वीरें और प्राइवेट वीडियो मिले हैं. ऐसा लग रहा है कि दोनों इसका इस्तेमाल ब्लैकमेल करने के लिए करते हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने कई महिलाओं को ब्लैकमेल कर इस खेल में शामिल किया था.
यह भी पढ़ें: निकिता का दावा- 'दबाव में हुई थी अतुल सुभाष से शादी', सामने आया लखनऊ का सिद्दीकी एंगल
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
वॉट्सऐप पर होती थी गर्लफ्रेंड अदला-बदली की डील, बेंगलुरु में स्विंगर्स रैकेट का ऐसे हुआ भंडाफोड़