Bengaluru Crime News: बेंगलुरु के येलहंका इलाके में महिला को मैसेज और वीडियो कॉल करने के विवाद में दो लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई. मृतकों की पहचान विक्रम सिंह (21), जो नेपाल का रहने वाला था और छोटो तूरी (33), बिहार निवासी, के रूप में हुई है. दोनों की लाशें एक केमिकल फैक्ट्री परिसर से बरामद की गईं.
क्या है पूरा मामला
पुलिस के मुताबिक, विवाद उस वक्त शुरू हुआ जब आरोपियों ने विक्रम सिंह पर उनकी गर्लफ्रेंड को मैसेज और वीडियो कॉल करने का आरोप लगाया. यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों आरोपियों ने चाकू, गैस सिलेंडर और अन्य वस्तुओं से विक्रम पर हमला कर दिया. विक्रम पर हो रहे हमले को रोकने की कोशिश में छोटो तूरी को भी अपनी जान गंवानी पड़ी. पुलिस का कहना है कि हमलावरों को डर था कि वह गवाह बनकर पुलिस को सूचना दे सकता है.
ये भी पढ़ें- राजस्थान के सरकारी अस्पताल में गंदगी के कारण चूहों ने काटा कैंसर पीड़ित बच्चे का अंगूठा, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
पुलिस ने की कार्रवाई
मामले में पुलिस ने समर और संगम नाम के 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपी नेपाल के रहने वाले हैं. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. यह वारदात रविवार रात की है, लेकिन सोमवार सुबह घटना का पता चला, जब फैक्ट्री परिसर में शवों को देखा गया. इस डबल मर्डर ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
एक सनम के दो आशिक, वीडियो कॉल को लेकर हुआ विवाद फिर दोनों की थम गई सांसे, जानें हैरान कर देने वाली कहानी