डीएनए हिंदी: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु ट्रैफिक जाम के लिए हमेशा चर्चा में रहता है. अब एक बार फिर ऐसा लंबा जाम चर्चा में आया है जिसमें लोग कई घंटों तक फंसे रह गए. दिन में शुरू हुआ यह जाम रात भर लगा रहा और लोग फंसे रहे. हालत ऐसी हो गई थी कि सुबह स्कूल गए बच्चे कई घंटे जाम में फंसने के बाद रात को घर लौट पाए. सोशल मीडिया पर इस जाम की तस्वीरें और वीडियो भरे हुए हैं. इनमें देखा जा सकता है कि सैकड़ों-हजारों गाड़ियां जाम में फंसी हुई हैं. कुछ लोगों ने तो इसी जाम में भूख लगने पर नजदीकी स्टोर से पिज्जा भी ऑर्डर कर लिया और गाड़ी में बैठे-बैठे खाया.
सबसे ज्यादा असर बाहरी रिंग रोड पर देखने को मिला. लोगों ने बताया कि कार सवारों को चार-पांच घंटे तक जाम में फंसे रहना पड़ा. एक किलोमीटर की दूरी तय करने में भी दो-दो घंटे लग गए. दरअसल, कर्नाटक में आयोजित बंद और वीकेंड के बाद जब लोग घरों से बाहर निकले तो हर तरफ गाड़ियां ही गाड़ियां नजर आईं और शहर की कई सड़कों पर जाम लग गया.
यह भी पढ़ें- मुखर्जी नगर में फिर लगी आग, बाल-बाल बचीं PG में फंसी 35 लड़कियां
कई रास्तों पर लगा भारी जाम
बेंगलुरु की आउटर रिंग रोड, मराठाहल्ली, सरजापुर और सिल्कबोर्ड रूट पर इसका सबसे ज्यादा असर दिखा. लोगों ने बताया कि दोपहर में घर आने वाले बच्चे स्कूल से रात के 8-9 बजे वापस आ पाए.
It's midnight now & #Bengaluru Massive traffic jam on the ORR stretch continues
— Karnataka Weather (@Bnglrweatherman) September 27, 2023
Unforgettable experience for the citizens#BengaluruTraffic #ORRTraffic #BengaluruTrafficJam #ORRTrafficJam #Bangalore #BangaloreTraffic #BangaloreTrafficJam
(Credits to the original owners) https://t.co/xznWBOPOSD pic.twitter.com/1fEswylBEm
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा है कि उसे 10 किलोमीटर दूर अपने ऑफिस पहुंचने में 5 घंटे से ज्यादा लग गए और काम के कई घंटे तो रास्ते में ही खत्म हो गए.
यह भी पढ़ें- World Cup 2023: 7 साल बाद भारत पहुंची पाकिस्तान की टीम, फैंस ने कुछ यूं किया स्वागत
Bengaluru's tech hub, ORR, faced an unprecedented traffic jam, trapping techies, office-goers, and school buses for almost 4 hours.
— P C Mohan (@PCMohanMP) September 27, 2023
The Baiyappanahalli-KR Pura metro link, could have eased this, but the State Govt's inaction, despite CMRS approval, prolongs the suffering. pic.twitter.com/LJEelVPRIU
कई यूजर्स ने यह भी बताया कि रास्ते में उनकी गाड़ियों में दिक्कतें भी आ गईं और इतने भीषण जाम में न वे किसी को मदद के लिए बुला सके और न ही कहीं जा सके. लोगों ने सोशल मीडिया पर सवाल भी उठाए कि आखिर बेंगलुरु की इस समस्या का समाधान कब होगा और कब इस तरह के जाम से मुक्ति मिल पाएगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बेंगलुरु में लगा ऐसा ट्रैफिक जाम, सुबह स्कूल गए बच्चे रात को लौटे घर