डीएनए हिंदी: कर्नाटक (Karnataka) में अचानक हुई बारिश से लोगों की मुसीबतें बढ़ गईं. यहां बुधवार शाम शुरु हुई बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. इस जोरदार बारिश के चलते बेंगलुरु के मैजेस्टिक इलाके में दीवार गई, जिसकी चपेट में आने से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं कई सड़कों पर पानी भी भर गया. वहीं गुरुवार को भी भारतीय मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है.
इस लौटते मानसून की बेमौसम बारिश के चलते बेंगलुरु के निचले इलाकों में भारी जलभराव देखने को मिल रहा है. खुले मैनहोल में पानी बह रहा है, बेसमेंट पार्किंग पानी से लबालब भरा हुआ है. घर के रास्ते में कार्यालय जाने वालों को मेट्रो स्टेशनों पर शरण लेनी पड़ी क्योंकि बारिश इतनी तेज थी कि बाहर निकलना जानलेवा साबित हो सकती थी और लोग जहां के तहं फंस गए.
बेंगलुरु की इस बारिश को लेकर मौसम विभाग ने बताया है कि शहर के उत्तरी हिस्से में राजामहल गुट्टाहल्ली में 59 मिमी बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग ने भारी बारिश का संकेत देते हुए येलो अलर्ट जारी किया है जो अगले तीन दिनों तक जारी रहेगा. इस वर्ष, बेंगलुरु में 1,706 मिमी की रिकॉर्ड बारिश हुई जिसने पुराने सभी रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं. इससे पहले साल 2017 में यहां 1,696 मिमी बारिश दर्ज की गई थी.
What Rain did to Bangalore
— Gautam Gada (@GautamGada) October 20, 2022
Heavy Rains
Retweet #bengalururains #bangalorerains #bengaluru #Bangalore pic.twitter.com/xjDvz8nz50
Delhi Pollution: दिल्ली में लागू हुआ GRAP का दूसरा चरण, लागू हो रही हैं ये पाबंदियां
IMD की ओर से जारी मौसम पूर्वानमान में बेंगलुरु में अगले 5 दिनों तक मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई गई है. इस दौरान अधिकतम तापमान 27 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच और न्यूनतम तापमान 15 से 17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान जताया गया है.
IMD ने बताया है कि सुबह में आर्द्रता (Relative Humidity) 60 से 89 फीसदी के बीच और दोपहर को 26 से 48 प्रतिशत के बीच रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान की माने तो बेंगलुरु में आने वाले समय में मौसम का मिजाज फिलहाल तल्ख ही रहने की संभावना है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बेंगलुरु में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट