बेंगलुरु से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है, यहां एक नाबालिग भाई-बहन की रहस्यमय तरीके से मौत हो गई. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. मामले में पुलिस ने बच्चों के माता-पिता पर संदेह जताया है. जानकारी के अनुसार, मृतक बच्चों में 7 साल का भाई और 3 साल की बहन शामिल है. आरोप है कि बच्चों का गला गोंटकर उनकी हत्या कर दी गई. मामले में बच्चों के पिता ने मां पर हत्या का आरोप लगाया है.
पिता ने मां पर लगाया हत्या का आरोप
पिता की पहचान सुनील के नाम से हुई है तथा माता का नाम ममता बताया गया है. सुनील ने दावा किया है कि पत्नी से विवाद चल रहा था, इसी को लेकर उसने बच्चों की हत्या कर दी. 30 वर्षीय सुनील ऑटो ड्राइवर है. सुनील गुरुवार को 9:30 बजे घर लौटा तो उसने देखा कि घर में बच्चों का लाश पड़ी हुई थी. वहीं पत्नी भी बेहोश पड़ी हुई थी. सुनील पत्नी और बच्चों को लेकर अस्पताल पहुंचा.
पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. ममता ने पति के लगाए हुए आरोपों से इनकार कर दिया है. वहीं, पुलिस का कहना है कि ममता गटना के समय घर पर ही थी. पुलिस ने घटना का सीसीटीवी फोटेज निकाला है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि सुनील घर पर नहीं था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Bengaluru News: मां-बाप की लड़ाई बनी मासूमों के मौत का कारण? भाई-बहन की गला दबाकर हत्या