Bengaluru Crime: कर्नाटक भोवी विकास निगम घोटाले मामले ने एक पेचीदा मोड़ ले लिया है. इस मामले में एक पुलिस अधिकारी पर पूछताछ के लिए पकड़ी गई 33 वर्षीय व्यवसायी एस जीवा को कपड़े उतारने और 25 लाख रुपये की मांग कर हत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है.
क्या है मामला?
बता दें कि जीवा की छोटी बहन एस संगीता के शिकायत के आधार पर, CID पुलिस उपाधीक्षक कनकलक्ष्मी के खिलाफ बनशंकरी पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज की गई है, जिसमें कहा गया है कि 14 नवंबर को जीवा CID मुख्यालय गई थी. उन्होंने कहा कि हाई कोर्ट ने पुलिस को 14 से 23 नवंबर के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जीवा से पूछताछ करने का आदेश दिया था. वहां पर जाने के बाद पुलिस ने जीवा को DSP कनकलक्ष्मी के सामने पेश होने को कहा. उसी दिन कनकलक्ष्मी ने उसके कपड़े उतार दिए. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि जीवा ने अपने अंडरगारमेंट्स के में सायनाइड छिपा रखा है.
ये भी पढ़ें- बांग्लादेश में मेडिकल छात्र की मौत पर हंगामा, कॉलेजों और शोरूम में मचाई तोड़फोड़, फूंकी गाड़ियां
मामले की चल रही जांच
वहीं DSP कनकलक्ष्मी के खिलाफ जीवा को आत्महत्या के लिए उकसाने और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत शिकायत दर्ज की गई है. संगीता की शिकायत के अनुसार, जीवा ने कनकलक्ष्मी के सामने पर्याप्त दस्तावेज उपलब्ध कराए थे, लेकिन फिर भी उनसे 25 लाख रुपये की मांग की गई. वही इन सब पर कनकलक्ष्मी ने कोई टिपण्णी नहीं की है, लेकिन एक अधिकारी ने कहा कि इन सभी आरोपों की जांच की जा रही है. इसके बाद शुक्रवार को लॉ ग्रेजुएट जीवा ने अपने बेडरूम में फांसी के फंदे पर लटकी पाई गईं. इतना ही नहीं उन्होंने 11 पन्नों के डेथ नोट भी लिखा. साथ ही उन्होंने कहा नोट में कहा कि पुलिस जांच के दौरान उन्हें अपमानित किया गया था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
बेंगलुरु की व्यवसायी महिला ने की खुदकुशी, पुलिस ने पहले उतरवाए कपड़े फिर की 25 लाख रुपये की मांग