बेंगलुरु के नेलमंगला में राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर हुए भीषण हादसे ने सबको हिलाकर रख दिया. इस हादसे में एक IT कंपनी के सीईओ के परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई. एक भारी कंटेनर ट्रक अनियंत्रित होकर वोल्वो कार के ऊपर पलट गया. जिसमें दबकर पूरे परिवार की जान चली गई. इस हादसे का एक वीडियो आया है. जिसमें कार की हालत देखकर सबके रौंगटे खड़े हो जाएं.
हादसे के बाद पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया. चालक ने दावा किया कि उसके सामने एक कार आ गई थी, जिसे बचाने के चक्कर में उसने कंटेनर की स्टेयरिंग सड़क के डिवाइडर की ओर मोड़ दी. जिससे टकराने के बाद ट्रक पलट गया. उसी दौरान वहां से गुजर रही CEO की लग्जरी कार वोल्वो चपेटे में आ गई. कंटेनर में इतना वजन था कि कार का कचूमर बन गया.
हालांकि, पुलिस ने जांच में सामने आई जानकारियों को साझा करने से इनकार कर दिया और कहा कि इससे उनकी जांच बाधित होगी. पुलिस के अनुसार, पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है. उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है.
पुलिस खंगाल रही है CCTV फुटेज
अधिकारी ने कहा कि हम सड़क सुरक्षा पहलुओं को ध्यान में रखते हुए ‘केस स्टडी’ भी कर रहे हैं. इस स्तर पर हम कोई जानकारी साझा नहीं करना चाहते. इससे जांच में बाधा उत्पन्न हो सकती है.’
Karnataka: A tragic accident occurred near Nelamangala (T Begur) in Bengaluru Rural, where a container fell on a Volvo car, killing all six passengers on the spot. The victims, a family from Vijayapura, were traveling in the car when the incident happened pic.twitter.com/U6dQtpYHze
— IANS (@ians_india) December 21, 2024
ट्रक चालक झारखंड का रहने वाला है. उसने बताया, 'मेरे ट्रक के आगे एक कार थी और कार चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए जिससे मैंने अपने वाहन पर नियंत्रण खो दिया. उस वक्त मैं ट्रक 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चला रहा था. कार को बचाने के लिए मैंने स्टेयरिंग को सड़क पर दाएं ओर बने डिवाइडर की ओर मोड़ दिया. लेकिन तभी मुझे एक और कार दिखाई दी और मैंने फिर ट्रक बाईं ओर मोड़ा. इसके कारण ट्रक पलट गया, ट्रक में स्टील का सामान भरा हुआ था.’
(With PTI inputs)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
दिल दहला देगा Volvo कार हादसा, CEO और परिवार के 6 लोगों की मौत, सामने आया CCTV फुटेज