Bay Of Bengal: बंगाल की खाड़ी में मौसम हमेशा बदलता रहता है. इसको लेकर समय-समय पर तरह-तरह की खबरें आती रहती है. इसी क्रम में बंगाल की खाड़ी से एक बेहद ही चौंकाने वाली खबर आ रही है. असल में ये पश्चिम बंगाल में मौजूद दीघा तट के आसपास की घटना है. तट पर गश्त लगाने वाली कोस्ट गार्ड की एक नांव कई देर तक बिना किसी शख्स के समुद्र में भटकता रहा. ये वाकया तब का है जब एक नाव का ऑफिसर एक घटना का शिकार हो गया.

क्या है पूरा माजरा?
दरअसल इस नाव को चलाने वाला ऑफिसर रोज की तरह ही समुद्र में गश्त लगा रहा था. इसी दौरान नांव को चलाने वाला ये ऑफिसर अचानक ही पानी में गिर पड़ा. उसके बाद वो ऑफिसर तो किसी प्रकार से तैरकर किनारे पहुंच गया, लेकिन नाव आगे बढ़ती चली गई. बिना शख्स के नाव को चलता देख तट पर मौजूद लोग हैरान-परेशान हो गए. कोस्ट गार्ड वालों को माजरा समझ में नहीं आ रहा था.इसके बाद कोस्ट गार्ड की तरफ से उस नांव को सुरक्षित वापस लाने के लिए ऑपरेशन शुरू कर दिया गय. ऑफिसर्स के करीब एक घंटे के मशक्कत के बात नाव को कंट्रोल कर लिया गया. 

ऑफिसर्स ने नांव को सुरक्षित वापस लाया
ऑफिसर्स ने बताया कि नाव को कोई क्षति नहीं पहुंची है. ऑफिसर्स की ओर से इस हादसे की तफ्तीश की जा रही है, ये हादसा क्यों हुआ इसके करणों को खोजा रहा है, ताकि आगे से इस प्रकार के हादसों से बचा जा सके. आपको बताते चलें कि कुछ समय पूर्व ही समुद्री प्रयटकों को एक खास तरह की दिक्कतों का समना करना पड़ा था, जब जहाज से संबंधिक दिक्कतों की वजह से 18 टूरिस्ट को काफी दिक्कतों से दो चार होना पड़ा था. इस दौरान कोरापुट जिले में मौजूद दंडबाड़ा इकोपार्क में ये घटना घटी थी. उस समय वहां के मुरान जलाशय के बीच में ही जहाज फंस गया था.


यह भी पढ़ें: 'BJP और AAP दोनों RSS के प्रोडक्ट', AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Bay Of Bengal unmanned patrol boat found drifting aimlessly at digha coast
Short Title
बंगाल की खाड़ी में बिना शख्स के ही चलने लगा जहाज, हैरान रह गए कोस्ट गार्ड, जानें
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सांकेतिक तस्वीर
Caption

सांकेतिक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

बंगाल की खाड़ी में बिना शख्स के ही चलने लगा जहाज, हैरान रह गए कोस्ट गार्ड, जानें पूरा माजरा

Word Count
367
Author Type
Author