डीएनए हिंदी: पंजाब के बठिंडा में मौजूद मिलिट्री स्टेशन पर बुधवार यानी 12 अप्रैल को अचानक गोलियां चलने लगीं. इस गोलीबारी में 4 जवानों की मौत हो गई. अब एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में हमलावर ने जो वजह बताई है वह बेहद चौंकाने वाली है. आरोपी का कहना है कि ये चार जवान मिलकर उसका यौन उत्पीड़न करते थे. परेशान होकर उसने ऐसा कदम उठाया और चारों को गोली मार दी. इस हमले में चारों जवानों की मौत हो गई. उसके बाद से ही बठिंडा मिलिट्री स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और जांच जारी है.
शुरुआत में इस मामले के चश्मदीद गवाह माने जा रहे देसाई मोहन नाम के शख्स को अब हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. बठिंडा के एसएसपी गुलनीत खुराना ने बताया है कि देसाई मोहन से पूछताछ की गई है. पूछताछ में उसने आरोप लगाए हैं कि चारों जवान उसका यौन शोषण करते थे. इसी से परेशान होकर उसने चारों को मार डाला.
यह भी पढ़ें- बिहार के मोतिहारी में जहरीली शराब ने अब तक ली 22 की जान, बीजेपी बोली यह 'सामूहिक हत्या' है
सोते वक्त कर दी थी गोलीबारी
बीते बुधवार को हुई इस गोलीबारी में गनर सागर बन्ने, योगेश कुमार जे, संतोष एम नागराल और करनालेश आर शामिल थे. ये सभी आर्टिलरी की 80 मीडियम रेजीमेंट के सिपाही थे. हमले के वक्त सभी अपनी बैरक में सो रहे थे. इन सभी की उम्र 24 से 25 साल के बीच थी. पुलिस को घटनास्थल से इंसास राइफल के 19 खाली कारतूस मिले थे.
यह भी पढ़ें- बच्चे ने नहीं लगाई झाड़ू तो हैवान बन गया प्रिंसिपल, बेरहमी से पिटाई में तोड़ दिए पैर
शुरुआत में आरोपी देसाई मोहन ने बताया कि उसने राइफ और कुल्हाड़ी के साथ दो हमलावरों को देखा था. उसी के बयान के आधार पर पुलिस ने दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और जांच शुरू की. धीरे-धीरे पुलिस का शक देसाई मोहन पर ही गहराता गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. अब उसने पूरी कहानी खुद ही बताई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बठिंडा मिलिट्री स्टेशन पर 4 सैनिकों को गोली मारने वाला गिरफ्तार, हैरान कर देगी हत्या की वजह