UP News: यूपी के बरेली से एक ऐसी अजीब घटना सामने आई है जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. यहां पर एक तांत्रिक ने दंपति को उनके घर की जमीन में धन होने का झूठा ढोंग रचाया. इसने पति-पत्नी को धन का लालच देकर लाखों की ठगी कर ली. हालांकि बाद में पुलिस ने तात्रिंक और उसके सहयोगी को पकड़ लिया.
5 लाख की ठगी
मामला बरेली भभोरा इलाके में तांत्रिक ने एक दंपति को अपनी बातों में उसला लिया औरंउनसे करीब 5 लाख की ठगी कर ली. तांत्रिक ने पीड़ित दंपति से कहा कि आपके घर में धन हैं. इसे निकालने के लिए पूजा-पाठ करनी होगी इसमें करीब 5 लाख रुपये का खर्चा आएगा. ठगों ने मिट्टी की एक हांडी में बुजुर्ग से पांच लाख रखवाए.
पैसा लेकर हुए फरार
ठगों ने पूजा शुरु करने से पहले 5 फीट का एक गड्डा खोदा और पड़ोस में पूजा शुरू कर दी. पूजा शुरू करने के बाद ठगों ने बुजुर्ग दंपति पर कोई सुगंधित पदार्थ डाला. जिससे वे दोनों बेहोश हो गए. तभी ठग पैसा लेकर भाग रफूचक्कर हो गए. पीड़ित की ओर से 10 नवंबर को एसएसपी से शिकायत की गई. इसके बाद मुकदमा दर्ज हुआ.
यह भी पढ़े- बुलडोजर एक्शन पर SC का बड़ा फैसला, कहा- सरकारी ताकत का दुरुपयोग न हो
दो आरोपी हुए गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके नाम सादिक अली और शेर खां है. इनके पास से पुलिस ने 50 हजार रुपये बरामद कर लिए है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
UP News: 'आपके घर में यहां छुपा है पुराना खजाना' तांत्रिक ने झांसा देकर खुदवा डाला घर, बाद में जो हुआ वो हैरान कर देगा