यूपी के बरेली में एक नवविवाहित महिला की बाथरूम में गीजर फट जाने से मौत हो गई है. ये घटना शादी से पांच दिन बाद ही घटी है. इस घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है. मृतक महिला के पिरजन ससुराल पहुंच गए हैं. साथ ही पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दरअसल घटना बेरली के थाना मीरगंज इलाके की है. यहां पर एक नई नवेली दुल्हन की शादी हुई थी शादी के पांचवे दिन ही वह बाथरूम में नहाने गई लेकिन वापस नहीं लौटी. बाथरूम में गीजर फटने से दुल्हन की मौत हो गई. परिजनों घायल दुल्हन के असप्ताल ले गए लेकिन तब वह मर चुकी थी.
22 नवंबर को हुई थी शादी
बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले दीपक की शादी 22 नवंबर को बुलंदशहर निवासी सूरजपाल की बेटी दामिनी के साथ हुई थी. दामिनि रोज की तरह सुबह बाथरूम में नहाने गई थी कि तभी गीजर फटने से धमाका हुआ.
यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में ग्रैप-4 में मिली बड़ी राहत, CAQM ने इन गाड़ियों पर लगी पाबंदियों को हटाया
दीपक ने कई बार दी आवाज
दीपक ने कई बार दामिनी को आवाज दी लेकिन जब कोई आहट नहीं मिली तो फिर दीपक ने दरवाजा तोड़ दिया और देख तो दामिनी फर्श पर मरणासन्न नीचे पड़ी थी. ये देखकर परिजनों की आंखें फटी की फटी रह गई. घटना की सूचना मायके वालों को दी गई. अब दोनों ही परिवारों का रो-रो के बुरा हाल है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Bareilly News
UP News: शादी की खुशियों के बीच पसरा मातम, विदाई के 5वें दिन ही दुल्हन की बाथरूम में हुई मौत, जानें पूरा मामला