बरेली में कुछ लोगों ने बिना अनुमति के टीन सेड डालकर एक मस्जिद बना ली और वहां नमाज पढ़ना शुरू कर दिया था. पुलिस को जब इस मामले की जानकारी मिली, तो एक्शन लिया गया है. इस केस में 4 लोगों को अरेस्ट किया गया है. गिरफ्तार लोगों में गांव का प्रधान भी शामिल है. यह घटना उस समय हुई है जब जिले में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम को देखते हुए निषेधाज्ञा (Injunction) लागू है. अवैध ढंग से निर्माण कार्य करने के मामले में पुलिस ने 7 और लोगों के खिलाफ केस भी दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि 20 से ज्यादा लोग इस अस्थायी मस्जिद में जुमे की नमाज अदा कर रहे थे.
बरेली में गणतंत्र दिवस को देखते हुए लागू है निषेधाज्ञा
बरेली में इस वक्त त्योहारों और और गणतंत्र दिवस को देखते हुए निषेधाज्ञा लागू है. मामला बेहड़ी के जाम सावंत शुमाली गांव का है. बेहड़ी स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) संजय तोमर ने कहा कि हमें सूचना मिली थी कि गांव में कुछ लोगों ने अवैध ढंग से टीन शेड डालकर मस्जिद बना ली है. पुलिस की टीम जब वहां पहुंची, तो 20 लोग नमाज अदा कर रहे थे. यह घटना ऐसे वक्त में हुई है जब पूरे जिले में आगामी त्योहारों और गणतंत्र दिवस की तैयारी के लिए निषेधाज्ञा लागू है.
यह भी पढ़ें: Weather Updates: Delhi-NCR ने फिर ओढ़ी कोहरे की चादर, शीतलहर से छूटी कंपकंपी, पढ़ें IMD अपडेट
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा था. इसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है. एसएचओ ने कहा कि सोशल मीडिया पर घटना का ड्रोन वीडियो वायरल होने के बाद यह कदम उठाया गया है. पुलिस ने इस केस में ग्राम प्रधान आरिफ, अकील अहमद, मोहम्मद शाहिद और छोटे अहमद को अरेस्ट किया है. 7 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने शराब के जखीरे के साथ जब्त किया 25 लाख कैश
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

सांकेतिक चित्र
बरेली में टीन शेड डालकर बना ली थी मस्जिद और पढ़ने लगे नमाज, पुलिस ने 4 आरोपियों को दबोचा