भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी कीर्ति आजाद ने क्रिकेट बाद चुनावी पिच पर कदम रखा है. हालांकि एक बार फिर कीर्ति ने चुनावी पिच पर झंडा गाड़ दिया है. दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 में कीर्ति आजाद ने पश्चिम बंगाल के बर्धमान दुर्गापुर सीट से चुनाव लड़ा था. वहीं कीर्ति आजाद ने 1 लाख से भी ज्यादा वोटों के अंतराल से जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने दिलीप घोष को 137981 वोट से हरा दिया है. कीर्ति ने 720667 वोट हासिल किए, जबकि दिलीप घोष को 582686 वोट ही मिले.
4:15 pm: कीर्ति आजाद ने वर्धमान-दुर्गापुर सीट पर अपनी बढ़त को और विशाल कर लिया है. वह बीजेपी उम्मीदवार दिलीप घोष से एक लाख 37 हजार 648 वोटों से आगे चल रहे हैं.
11:20 am: कीर्ति आजाद ने बनाई बड़ी बढ़त
वर्धमान-दुर्गापुर सीट पर कीर्ति आजाद शुरुआत से ही बढ़त बनाए हुए हैं. टीएमसी उम्मीदवार कीर्ति फिलहाल 22966 वोटों से आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर बीजेपी के दिलीप घोष हैं जबकि तीसरे नंबर पर सीपीएम के सुकृति धोषाल हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
1 लाख से भी ज्यादा वोट से कीर्ति आजाद ने दर्ज की जीत, दुर्गापुर सीट पर मारी बाजी