डीएनए हिंदी: ओडिशा के बालासोर में ट्रेन एक्सीडेंट (Odisha Train Accident) के बाद रेल यातायात की बहाली के लिए युद्धस्तर पर काम चल रहा है. एक हजार से ज्यादा कर्मी ट्रेन के डिब्बे, रेलवे ट्रैक समेत अन्य चीजों को दुरुस्त करने में जुटे हैं. दुर्घटनास्थल पर बचाव कार्य पूरा हो गया है और रेलवे का आगामी कुछ दिन में प्रभावित मार्ग पर सामान्य सेवा बहाल कर दी जाएगी. यहां शुक्रवार को तीन ट्रेनों के आपस में टकराने की वजह से 288 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि एक हजार से अधिक यात्री घायल हुए हैं.
रेल मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार, हादसे के बाद से इस रूट पर 150 से अधिक ट्रेनों को रद्द, डायवर्ट और शॉर्ट-टर्मिनेशन किया गया है. बालासोर में बाहानगा बाजार रेलवे स्टेशन के पास 1,000 से अधिक लोग पटरी से क्षतिग्रस्त डिब्बों को हटाने में लगे हैं. दुर्घटनास्थल को ठीक करने के लिए 7 से अधिक पोकलेन मशीनें, 2 दुर्घटना राहत ट्रेनें और रोड क्रेन जुटी हुई हैं. मलबे को हटाने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें- क्या है इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम, पटरी पर दौड़ रही ट्रेनों के लिए कैसे करता है काम?
हादसे की वजह आई सामने
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को कहा कि ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार को हुए भीषण रेल हादसे के कारण का पता चल गया है और इसके लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान कर ली गई है. उन्होंने कहा कि हादसे की वजह रेलवे सिग्नल के लिए अहम उपकरण ‘प्वाइंट मशीन’ और ‘इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग’ प्रणाली से संबंधित है. वैष्णव ने कहा कि ‘इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग’ में किए गए उस बदलाव की पहचान कर ली गई है जिसके कारण यह हादसा हुआ. उन्होंने कहा कि प्वाइंट मशीन की सेटिंग में बदलाव किया गया है. यह कैसे और क्यों किया गया, इसका खुलासा जांच रिपोर्ट में किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- ओडिशा ट्रेन एक्सीडेंट: हादसे के बाद लापता हैं परिजन, नहीं मिल रहा पता? इन वेबसाइट और हेल्पलाइन नंबर्स की लें मदद
#WATCH | Odisha: Aerial visuals from ANI’s drone camera show the restoration work that is underway at the site where the deadly #BalasoreTrainAccident took place pic.twitter.com/bjMQIXxQO9
— ANI (@ANI) June 4, 2023
मृतकों की संख्या बढ़कर 295 में हुई
गौरतलब है कि बालासोर में बाहानगा बाजार रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार शाम करीब 7 बजे कोरोमंडल एक्सप्रेस के मुख्य लाइन के बजाय लूप लाइन में प्रवेश करने के बाद वहां खड़ी एक मालगाड़ी से टकरा गई थी. इस हादसे की चपेट में बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी आ गई थी. इस दुर्घटना में कम से कम 288 लोगों की मौत हुई है और 1,100 से अधिक लोग घायल हुए हैं. खबरों के मुताबिक रेल हादसे में मृतकों की संख्या 288 से बढ़कर 295 हो गई है, लेकिन इसकी अभी पुष्टि नहीं हो सकी है. दुर्घटनास्थल के आस-पास के अस्पतालों में घायलों का उपचार हो रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बालासोर में युद्धस्तर पर चल रहा रेल यातायात बहाली का काम, 150 से ज्यादा ट्रेनों पर असर, Video में देखें ताजा हालात