डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता और जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा भैया (Raja Bhaiya) की पत्नी ने एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. अक्षय प्रताप को राजा भैया का करीबी माना जाता है. बाहुबली की पत्नी भानवी सिंह ने अक्षय प्रताप पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है. दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने एमएलसी के खिलाफ धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश रचने समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया है. माना जा रहा है कि पत्नी भानवी सिंह के इन आरोपों से राजा भैया और अक्षय प्रताप सिंह के रिश्तों में दरार आ सकती है.
राजा भैया के नाम से मशहूर रघुराज प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश के कुंडा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. पुलिस ने बताया कि भानवी कुमारी सिंह ने अपनी शिकायत में कहा कि वह श्री दा प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक और मेजॉरिटी शेयर होल्डर हैं, जिसका रजिस्ट्रेशन दफ्तर लखनऊ में है. एफआईआर में कहा गया है कि एमएलसी अक्षय प्रताप ने कुछ अचल-चल संपत्ति का स्वामित्व हड़पने के इरादे से खुद को कंपनी का निदेशक बताया और इसके लिए फर्जी हस्ताक्षर किए और जाली दस्तावेज पेश किए.
ये भी पढ़ें- MP: इंदौर में छात्र ने महिला प्रिंसिपल को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया, हालत गंभीर
अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 467, 468, 471,109 और 120 बी के तहत एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
अक्षय प्रताप पर FIR के बाद यूपी में माहौल गर्म
अक्षय प्रताप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए जाने के बाद यूपी के सियासी गलियारों में माहौल गर्म हो गया है. क्योंकि एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह, रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के बेहद खास माने जाते हैं. ऐसे में उनकी पत्नी के ये आरोप दोनों के बीच दरार डाल सकते हैं. पूर्वांचल की राजनीति में अक्षय प्रताप का बड़ा नाम है. वह तीन पर MLC और एक बार प्रतापगढ़ से सांसद रह चुके हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
राजा भैया के करीबी MLC अक्षय प्रताप सिंह पर पत्नी ने कराया केस, लगाया ये गंभीर आरोप