यूपी के बहराइच में हिए हिंसक झड़प के बाद सियासत अपने चरम पर है. इस मुद्दे को लेकर पूरे राज्य का माहौल गरमाया हुआ है. पुलिस की तरफ से पूरे इलाके में गश्त जारी है. आज शुक्रवार है और आज ही जुमे की नमाज होनी है. इसको लेकर पुलिस की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक-चौबंद पर है. लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरीके से टाइट कर दिया गया है. यूपी पुलिस की रैपिड रिस्पॉन्स फोर्स के कर्मियों को कल रात से ही इलाके में तैनात कर दिया गया है. ऐसा अंदेशा है कि सुबह नमाज के दौरान वहां बड़ी भीड़ जमा हो सकती है. राज्य के दूसरे शहरों में भी प्रशासन अलर्ट पर है.
ये भी पढ़ें- Noida: 4 साल की बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न के मामले में बड़ी कार्रवाई, क्लास टीचर समेत दो सलाखों के पीछे
जुम्मे की नमाज को लेकर सुरक्षा टाइट
इस सभी बातों को ख्याल में रखते हुए. बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है. हिंसा वाले इलाके को 9 भागों में विभाजित किया गया है. इसकी भागों में पुलिस बल की मौजूदगी की गई है. जुम्मे की नमाज को ध्यान में रखते हुए शहर में बाहर के लोगों के प्रवेश को वर्जित रखा गया है. सीएम ऑफिस लगातार जिला प्रशासन के टच में है. इसको लेकर पूरी व्यवस्था की कई है. हर इलाके में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. साथ ही एक कंट्रोल रूम से पूरे शहर की निगरीनी की जा रही है.
पुलिस पूरी तरह से सक्रिय
आपको बताते चलें कि इस मामले में पुलिस की ओर से अब तक 50 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है. साथ ही सौ से ज्यादा लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. डीएम मोनिका रानी और पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला की ओर हिंसा वाले इलके खासकर महाराजगंज में मार्च किया गया है. इसको लेकर SP ने जानकारी दी कि हिंसा की घटनाओं को लेकर प्रभावित इलाके सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है. साथ ही पुलिस की तरफ से रिकॉर्ड किए गए वीडियो के द्वारा दंगाईयों को चिन्हित किया जा रहा है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Bahraich Violence: बहराइच में बाहरी लोगों की एंट्री पर बैन, अलर्ट पर पूरा राज्य, जुमे की नमाज को लेकर सुरक्षा टाइट