बहराइच हिंसा (Bahraich Violence) में पुलिस की जांच लगातार जारी है. दो आरोपियों ने भागने की कोशिश की थी जिसके बाद यूपी पुलिस के एनकाउंटर में उन दोनों के पैर में गोली लगी है. शनिवार को पुलिस ने 26 और आरोपियों को भी अरेस्ट किया है. घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है. इसे देखते हुए शुक्रवार को इलाके के सभी मस्जिदों के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है. फिलहाल इलाके में शांति कायम होने के आसार दिखने लगे हैं और सामान्य जनजीवन की ओर लोग लौट रहे हैं.
बुलडोजर कार्रवाई की नोटिस से डरे लोग
बहराइच में रामनवमी के जुलूस के दौरान हुई हिंसा में 22 साल के रामगोपाल मिश्र की गोली लगने से मौत हो गई है. इसके बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है. हालांकि, शुक्रवार से बाजारों की रौनक लौटती दिख रही है. हिंसा वाली जगह महाराजगंज में अभी भी सन्नाटा पसरा हुआ है. मकानों के ध्वस्तीकरण का नोटिस लगने से लोग सहमे हुए हैं. पीड़ित परिवार ने बुलडोजर कार्रवाई की मांग सीएम योगी आदित्यनाथ से की है.
यह भी पढ़ें: Delhi से London जा रही विस्तारा विमान को बम से उड़ाने की धमकी, फैंकफर्ट डायवर्ट की गई फ्लाइट
पुलिस के अनुसार 13 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक बहराइच के अलग-अलग क्षेत्रों में हिंसा, तोड़फोड़ और आगजनी की कई घटनाएं हुई हैं. इन सभी घटनाओं में अब तक 11 केस 1,000 लोगों के खिलाफ दर्ज किए गए हैं. अब तक 87 लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है. पुलिस के जवान इलाके में अभी भी तैनात हैं. घटना वाली जगह महाराजगंज में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई है.
पीड़ित परिवार से की CM ने मुलाकात
बहराइच हिंसा में मारे गए रामगोपाल मिश्र के परिवार से सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात की है. उन्होंने मुलाकात के बाद कहा था कि मुख्यमंत्री ने न्याय का भरोसा दिलाया है. इस घटना पर प्रदेश में सियासी बवाल भी मचा हुआ है. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने अफसोस जताते हुए कहा था कि दोषियों को सजा मिलनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: धारदार हथियार से किया शख्स का मर्डर, मां-बेटे ने सरेआम दिया घटना को अंजाम
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Bahraich Violence: बहराइच हिंसा में 26 और आरोपी अरेस्ट, जानें अब तक कहां पहुंची जांच