बहराइच हिंसा मामले में पुलिस ने गुरुवार को पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. एनकाउंटर के दौरान 2 को गोली लगी है. इनकी पहचान सरफराज उर्फ रिंकू और मोहम्मद तालीम के रूप में हुई है. पुलिस का कहना है कि आरोपी नेपाल भागने की तैयारी कर रहे थे. नेपाल की सीमा बहराइच से लगती है. उत्तर प्रदेश DGP प्रशांत कुमार का बयान आया है. उन्होंने कहा कि आरोपियों ने भागने की कोशिश की, तब पुलिस ने गोली चलाई.

डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा, 'पुलिस ने भारत-नेपाल सीमा से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जब उन्हें लाया जा रहा था तो 2 आरोपियों ने भागने की कोशिश की. आरोपियों को रोकने के लिए गोली चलाई गई. इस दौरान सरफराज और तालिब घायल हो गए. अब्दुल हमीद, फहीम और अब्दुल अफजल को गिरफ्तार किया गया. अभी तक कुल 5 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं.'

ADG लॉ एंड ऑर्डर क्या बोले?
ADG लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने कहा, 'पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. मुठभेड़ में मुझे दो आरोपियों के गोली लगने की सूचना मिली है. उन्होंने कहा कि बहराइच में एक व्यक्ति की हत्या और उसके बाद हुई हिंसा के मामले में जांच कर रही पुलिस ने पहले ही नेपाल में एक आरोपी के लिंक की पुष्टि कर ली है.

अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने बहराइच सांप्रदायिक हिंसा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और स्थानीय प्रशासन की विफलता करार दिया. अखिलेश ने इस बात पर भी आश्चर्य जताया कि जब इतना बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था तो वहां कोई पुलिस सुरक्षा क्यों नहीं थी.' 


यह भी पढ़ें- राम गोपाल मिश्रा की हत्या के आरोपी सरफराज और तालिब का एनकाउंटर, UP पुलिस की


अखिलेश यादव ने सवाल उठाया कि यूपी सरकार अपराध को कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति और हर कार्यक्रम को बहुत शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित करने की बात करते हैं, जब इतना बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था, तब आपकी पुलिस कहां थी? क्या प्रशासन को पता नहीं था कि वहां कैसे और क्या हो रहा था?’ यह सरकार देश में नफरत फैलाना चाहती है.'

बता दें कि बीते रविवार को दुर्गा पूजा विसर्जन जुलूस के दौरान मस्जिद के बाहर तेज आवाज में संगीत बजाने को लेकर जिले की महसी तहसील के महाराजगंज में हिंसा भड़क उठी थी. पुलिस के अनुसार, हिंसा में गोली लगने से 22 साल के राम गोपाल मिश्रा की मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में तोड़फोड़ और आगजनी शुरू हो गई और गुस्साई भीड़ ने कई मकान, दुकानों, शोरूम, अस्पतालों और वाहनों को आग लगा दी.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
bahraich violence encounter of sarfaraz talib up dgp prashant kumar adg amitabh yash Akhilesh Yadav reaction
Short Title
'आरोपियों ने की भागने की कोशिश', बहराइच एनकाउंटर बोले DGP प्रशांत कुमार
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
up dgp prashant kumar and Akhilesh Yadav
Caption

up dgp prashant kumar and Akhilesh Yadav

Date updated
Date published
Home Title

'आरोपियों ने की भागने की कोशिश', बहराइच एनकाउंटर पर बोले DGP प्रशांत कुमार, अखिलेश ने उठाए सवाल
 

Word Count
456
Author Type
Author