उत्तर प्रदेश के बहराइच से हिंसा की खबर सामने आ रही है. दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दैरान दो समुदाओं के बीच विवाद हो गया. धीरे-धीरे विवाद इतना गहराता चला गया कि बात गोलीबारी तक पहुंच गई. इस हादसे में रामगोपाल मिश्रा की मौत हो गई. इस मामले में आज सीएम योगी पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे.
बहराइच में भड़की हिंसा की आग
दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई हिंसा और युवक की हत्या के बाद एक बार फिर सोमवार को हिंसा भड़क उठी. गुस्साए लोगों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. हिंसा भड़कने पर भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया. लोगों ने लाठी-डंडे से दो शोरूम, एक अस्पताल को आग के हवाले कर दिया. वहीं, दूसरे समुदाय के गांव में जाकर घरों को भी आग में फूंक दिया.
ये भी पढ़ें-UP News: पिता नहीं बन पाने पर किया नवजात को अगवा, पुलिस ने दबोचा
सीएम योगी ने दिए सख्त कर्रवाई के निर्देश
हालात बेकाबू होने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भारी पुलिस बल तैनात करने का आदेश दिया, जिसके बाद स्थिति सामान्य हुई.
स्थिति संभालने के लिए चार आईपीएस अफसर, दो एएसपी, 4 डीएसपी को तैनात किया गया। मौके पर 12 कंपनी पीएसी, दो कंपनी सीआरपीएफ, एक कंपनी आरएएफ तैनात है. सीएम योगी ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Bahraich Violence: बहराइच हिंसा में गई युवक की जान, सीएम योगी आज करेंगे पीड़ित परिवार से मुलाकात