UP: यूपी बागपत जिले में होली पर हुए विवादों में एक के एक बाद एक करके तीन लोगों की जान चली गई. ट्रिपल मर्डर से पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है. हत्या के कारण पूरे इलाके में पुलिस का पहरा टाइट कर दिया गया है. घटना यूपी के बागपत के छपरौली के रठौड़ा गांव की है. यहां पर होली को लेकर हुए विवाद में तीन लोगों की जान चली गई है. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
लगातार हुए तीन मर्डर
पहले गांव निवासी युवक अमित उपाध्याय (35) की गोली मारकर हत्या कर दी गई. दो घंटे बाद यूपी पुलिस की हेड कांस्टेबल प्रिया की माता बिमलेश और पिता पर हमला किया गया. इस हमले में बिमलेश को तुरंत दिल्ली के अस्पताल ले जाया गया जहा पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इतना ही इस हत्याकांड के आरोपी मनीष उर्फ मोनू जिसकी उम्र 35 साल थी उसकी भी बॉडी शनिवार सुबह खेत में पड़ी मिली, उसको 2 गोली लगी थी.
यह भी पढ़ें: कौन है Ranjani Srinivasan, जिसे Hamas से नाम जुड़ने पर करना पड़ा खुद को US से Self-Deport
सागर से हुआ था झगड़ा
बताया जा रहा कि शुक्रवार को गांव की परिक्रमा शुरू होने से पहले अमित का गांव के ही सागर से झगड़ा हो गया था. ललित ने बताया कि दोपहर दो बजे सागर, अपने भाई अक्षय और वंश के साथ उनके घर पहुंचा और गोलियां चलानी शुरू कर दीं. इस घटना में मनीष उर्फ मोनू, नितिन व परविंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया. पुलिस ने इस मालमे मे केस दर्ज कर आरोपी भाइयों सागर व अक्षय को गिरफ्तार कर लिया.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Baghpat murder
UP: ट्रिपल मर्डर से कांप उठा बागपत, हेड कांस्टेबल की मां समेत 3 की हत्या, वजह जान चौंक जाएंगे आप