बागपत में भगवान आदिनाथ के निर्वाण पर्व की तैयारियां जोरों पर थीं. इसी दौरान मान स्तम्भ परिसर में लकड़ी से बना मंच मंगलवार को ढह गया, जिससे हर ओर अफरा-तफरी का माहौल बन गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हादसे में 3 महिलाओं समेत 7 लोगों की जान चली गई है और 50 लोगों के घायल होने की खबर है. राहत और बचाव कार्य जारी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं.
65 फीट ऊंचा मंच बनाया गया था
बागपत हादसे के बारे में पुलिस का कहना है कि शहर के श्री दिगंबर जैन डिग्री कॉलेज के मैदान पर 65 फीट ऊंचा मंच बनाया जा रहा था. मंच की सीढ़ियां टूटने की वजह से कई लोग घायल हो गए और हर ओर अफरा-तफरी का माहौल बन गया है. अनुमानित तौर पर 50 लोगों के घायल होने की खबर है और इस हादसे में अब तक 7 लोगों की जान चली गई है. घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती किया गया है. पुलिस और प्रशासन टीम घटना की पड़ताल कर रही है.
#WATCH | Uttar Pradesh: A watchtower collapsed during the 'Laddu Mahotsav' organized by the Jain community in Baghpat's Baraut city
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 28, 2025
Over 20 people got injured pic.twitter.com/HgyOqxwmMU
यह भी पढ़ें: Haryana: तापमान के अचानक बढ़ने से जल्द ही पकने लगी गेहूं, गुणवत्ता में भी गिरावट, घट सकती है पैदावार
मुख्यमंत्री ने आला अधिकारियों को दिए निर्देश
सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताते हुए पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. सीएम योगी ने आला अधिकारियों को घटना स्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य का जायजा लेने का निर्देश दिया है. घटना स्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि मंच काफी ऊंचा था और वहां वजन ज्यादा होने की वजह से हादसा हुआ है. हादसे के बाद प्राथमिक उपचार के लिए भी पर्याप्त साधन मौजूद नहीं थे.
यह भी पढ़ें: पुणे में जीबीएस बैक्टिरिया के अटैक से CA की मौत, 3 सप्ताह में 111 मामले आए सामने, कई वेंटिलेटर पर जूझ रहे
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

बागपत हादसे में 7 लोगों की जान गई
Baghpat News: बागपत में बड़ा हादसा, निर्वाण महोत्सव के दौरान मंच ढहने से 7 की मौत, 50 श्रद्धालु घायल