दुनिया भर में बागेश्वर धाम के नाम से मशहूर पंडित धीरेद्र कृष्ण शास्त्री के विवाह की चर्चा अक्सर होती रहती हैं. लोग उनसे उनकी शादी के बारे में हमेशा सवाल पूछते रहते हैं. वह अपनी हिंदुत्ववादी छवि और वेबाक अंदाज के लिए हमेशा चर्चा के केंद्र में बने रहते है. धीरेंद्र शास्त्री को कई लड़कियां भी खूब पसंद करती है. उनको कई बार शादी के प्रपोजल भी आते रहते हैं. इस बार उन्होनें अपनी शादी के बारे मे खुलकर बात की है.
कैसे-कैसे आए प्रपोजल
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बताया है कि उन्हें कैसे-कैसे लड़कियों के प्रपोजल आते है. दरअसल धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक निजी न्यूज चैलन के समिट में भाग लिया था. इस समिट के दौरान उन्होंने शादी की इच्छा जाहिर की, लेकिन चुनौतियों का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया कि उन्हें कैसी जीवनसंगनी चाहिए साथ ही उन्होंने बताया कि उन्हें कैसे अनोखे प्रपोजल आते रहते हैं. इस बारे में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि ‘एक 40-42 साल की आंटी आकर उनसे बोलीं, हम तलाक दे आएं है, आप स्वीकार कब करोगे?’ उन्होंने बताया कि ‘उनकी बात सुनकर माथा ठनक गया। पुलिस बुलाई तब कहीं जाकर पीछा छूटा.
वाइफ नही अर्धांगिनी चाहिए
इतना ही नहीं एक और प्रपोजल के बारे में उन्होंने बताया वह कहते हैं कि ‘एक लड़की पागल थी, उसने नस काट ली. वह चिल्लाई तीन साल से मैं पूजा कर रही हूं, व्रत रख रही हूं. भगवान नहीं है, अगर भगवान है तो बारात कब लेकर आओगे. उन्होंने बताया कि ‘लड़की ने कहा मुझे डेट चाहिए और उसने नस काट ली. हम डर गए, बड़ी मुश्किल से मामला छूटा. उनसे जब पूछा गया कि आपको कैसी लड़की चाहिए तो उन्होंने कहा कि हमे वाइफ नहीं हमको अर्धांगिनी चाहिए. जो हमें और हमारे परिवार को समझ सके.
यह भी पढ़ें - अबू कताल की मौत के साथ क्या हाफिज सईद के 'लश्कर' का भी हो गया खात्मा?
कब करेंगे धीरेंद्र कृष्ण शादी
उधर जब उनसे पूछा गया कि महाराज आप शादी कब करोंगे इस सवाल के जवाब में उन्होंने कि उन्होंने कहा कि ‘हम बहुत गंभीरता से कह रहे हैं, अभी तक तो बहुत सधी हुई जिंदगी है, पर हमसे कोई भूल हो गई न तो 100 सालों तक कोई महात्मा हमपर भरोसा नहीं करेगा.' उन्होंने कहा, ‘हमको अपनी चिंता नहीं है, जो 150 करोड़ लोगों में करोड़ों लोग घर बैठकर हमपर भरोसा करते हैं हमने उनके भरोसे की दिक्कत है वो टूटे न, समाज में सब प्रकार के लोग होते हैं, बाद में भले संन्यास लेकर शादी करेंगे.'
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Dhirendra Shastri marriage
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बताया अपनी शादी का समय, कहा- एक ने काट ली नस, एक तलाक देकर आई... ऐसे-ऐसे प्रपोजल आए?