डीएनए हिंदी: बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों कांग्रेस नेताओं के निशाने पर हैं. मध्य प्रदेश कांग्रेस के कई दिग्गज नेता उनके खिलाफ बयान दे चुके हैं. कुछ नेताओं ने चुनौती दी है कि अगर बागेश्वर सरकार इतने ही प्रभावी हैं तो जोशीमठ या कोविड जैसे संकट के खिलाफ वह क्यों कुछ नहीं कर पा रहे हैं. आलोचनाओं के केंद्र में फंसे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर कांग्रेस के दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कुछ ऐसा कहा है, जो कांग्रेस के दूसरे नेताओं को पसंद नहीं आएगा.
कमलनाथ ने कहा है कि वह धीरेंद्र शास्त्री से अक्सर बातचीत करते हैं. वह छतरपुर के प्रसिद्ध बागेश्वर धाम जाने वाले हैं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और उनकी टाइमिंग मैच नहीं हो पा रही है, यही वजह है कि अब तक उन्होंने, बागेश्वर के पीठाधीश्वर से मुलाकात नहीं की है. जब समय मिलेगा तब वह बागेश्वर धाम जाएंगे.
'कल ही हुई थी बात, मिलने की टाइमिंग नहीं हो पाई मैच'
कमलनाथ ने मीडिया बातचीत के दौरान कहा, 'मेरी तो कल ही उनसे बात हुई थी. मैं तो वहां जाने वाला था. मगर उनका और मेरा टाइम मैच नहीं हो पाया. मेरी तो उनसे बात होती ही रहती है.'
Bageshwar Dham Sarkar धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जानिए कैसे जान लेते हैं मन की बात, कुछ यूं खोला था खुद ही राज
'जो धर्म के लोग हैं, वे धर्म की बात करें'
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मंच से ही कई लोगों की गंभीर बीमारियों को ठीक करने का दावा करते हैं. वह भूत-प्रेत भी भगाने का दावा करते हैं. ऐसे में जब कमलनाथ से सवाल किया गया कि क्या वह चमत्कार दिखाते हैं तो कमलनाथ ने कहा, 'जो हमारे धार्मिक लोग हैं, वे धर्म की बात करें. मैं भी चाहता हूं वे धर्म की बात करें. मैं तो वहां जा रहा था.'
कांग्रेसी नेताओं ने दिया है धीरेंद्र कृष्ण के खिलाफ बयान
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने बागेश्वर धाम के खिलाफ बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि भीड़ लगाकर मानसिक शोषण करना कानून के खिलाफ है. मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने धीरेंद्र कृष्ण से चमत्कार का प्रमाण मांगा था. उन्होंने कहा था कि धीरेंद्र शास्त्री जी जवाब दें ये जो प्रथा का प्रचार आप कर रहे हैं उसको प्रमाणित करें. सनातन धर्म आस्था है, देश में हिंदू बड़ी संख्या में है. मैं पाखंड और ढोंग में कभी नहीं पड़ता. जब उनके ऊपर आरोप लगे तो वो अपना बिस्तर लेकर क्यों भागे? अगर सच्चाई है तो प्रमाण के आधार दें. अब कमलनाथ के बयान के बाद कई नेताओं के बयान बदल सकते हैं.
Bageshwar Dham Sarkar: मासूम चेहरा, तीखे बयान और भक्तों की भरमार, धीरेंद्र शास्त्री के नाम पर क्यों भड़का है हंगामा?
विवादों में क्यों हैं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री?
धीरेंद्र कृष्ण 5 जनवरी से 13 जनवरी तक भगवद कथा के लिए नागपुर में थे, लेकिन उन्होंने दो दिन पहले ही अपना कार्यक्रम खत्म कर दिया. नागपुर छोड़कर वह रायपुर चले गए थे. नागपुर में उन्हें तर्कवादियों ने एक सार्वजनिक मंच पर 'चमत्कार' करने की चुनौती दी थी. तर्कशास्त्रियों का कहना है कि धीरेंद्र शास्त्री को चुनौती मिली, इसलिए वह नागपुर छोड़कर चले गए. उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन किया है और कहा है कि उन्होंने अपने सभी कार्यक्रमों की तिथियों में कटौती की थी. यही वजह है कि उनके खिलाफ कांग्रेस के नेता भी भड़के हुए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'धीरेंद्र शास्त्री से बात होती रहती है' कमलनाथ ने बनाया बागेश्वर धाम का प्लान, जानें कब का टाइम किया है फिक्स?