MP News: छतरपुर के बागेश्वर धाम पर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की ओर से 7 दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा आयोजन किया गया था. ये कथा 18 अक्टूबर से 24अक्तूबर तक किया गया था. इस दौरान उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से अपील की आप सभी लोग अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर आपने नाम के आगे हिंदू लिखने के लिए कहा. इसके तहत उन्होंने एक्स, ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम सहित सभी अकाउंट पर लिखने के लिए कहा है. उनके इस ऐलान के बाद से ये मुद्दा आगे सुर्खियों में छाया हुआ है.
सभी अपने नाम के सामने हिंदू लगाएं
उन्होंने कहा कि आप अपने-अपने नाम के आगे हिंदू लिखना शुरू करें. इस दौरान उन्होंने कथा सुनने के लिए आए सभी श्रद्धालु भक्तगणों से अपने-अपने मोबाइल निकालने को कहा और कहा कि यह वीडियो आप सभी अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कीजिए, जातपात को मिटाने के लिय अपनी जाति नाम के आगे हिंदू लगाना प्रारंभ कर दें.
यह भी पढ़ें: करहल की सीट पर 22 साल से नहीं खिला है कमल, CM Yogi Adityanath ने बनाया खास प्लान
इससे एक क्रांति आएगी
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे हिंदू अंकित, हिंदू सत्यम, हिंदू मनीष, हिंदू धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लगाना प्रारंभ कर दें. सभी लोग अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने नाम के सामने हिंदू लगाए. इससे एक क्रांति खड़ी होगी. हिंदू धर्म को लेकर की जा रही बातों से सियासत भी गरमाई हुई है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'सोशल मीडिया पर अपने नाम के आगे हिंदू लिखें', जानें बागेश्वर बाबा ने ऐसा क्यों कहा