महाराष्ट्र के बदलापुर रेपकांड के मुख्य आरोपी अक्षय शिंदे की मौत हो गई है. अक्षय ने पुलिस कस्टडी के दौरान पुलिसकर्मी की रिवॉल्वर छीनकर फायरिंग की थी. जिसके जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें आरोपी के एक गोली लग गई और वो घायल हो गया. इसके बाद पुलिस इलाज के लिए उसे अस्पताल लेकर गई, जहां उसने दम तोड़ दिया. इस गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि स्कूल में सफाईकर्मी के तौर पर काम करने वाले अक्षय शिंदे को तलोजा जेल से जांच के लिए बदलापुर ले जाया जा रहा था. उन्होंने बताया कि जब पुलिस की गाड़ी मुंब्रा बाईपास पर पहुंची, तो शिंदे ने एक पुलिसकर्मी की रिवॉल्वर छीन ली और एक सहायक पुलिस निरीक्षक (एएसआई) पर गोली चला दी. अधिकारी ने बताया कि जवाबी गोलीबारी में शिंदे घायल हो गया.
बता दें कि अक्षय शिंदे ने स्कूल के शौचालय में 12 अगस्त को दो बच्चियों का कथित तौर पर यौन शोषण किया था. इस मामले में आरोपी को 17 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था. इस मामले की एक एसआईटी जांच कर रही थी. पिछले महीने हाईकोर्ट ने मामले पर स्वत: संज्ञान लेते हुए सरकार को जांच कमेटी बनाने का निर्देश दिया था.
यह भी पढ़ें- तिरुपति लड्डू विवाद: सरकार का एक्शन, घी सप्लाई करने वाली कंपनी को भेजा नोटिस
अरोपी अक्षय की दो शादी हो चुकी थी. पहली पत्नी के छोड़ने के 4 महीने बाद ही उसने दूसरी शादी कर ली थी. हालांकि उसकी गंदी आदतों से परेशान होकर दूसरी पत्नी भी छोड़कर चली गई थी. 13 अगस्त, 2024 को बदलापुर के एक स्कूल में दो बच्चियों के साथ यौन उत्पीड़न मामला सामने आया था. सफाई कर्मचारी अक्षय शिंदे ने बच्चियों के साथ यौन शोषण किया था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Badlapur rape case accused Akshay Shinde
बदलापुर रेपकांड के आरोपी अक्षय की मौत, पुलिस फायरिंग में हुआ था घायल