सूरत से आ रही सूरत मालदा टाउन एक्सप्रेस में सफर कर रही महिला यात्री को अचानक प्रसव पीड़ा हुई. इस बात की जानकारी जब रेलवे प्रशासन को हुई तो उन्होंने ग्रीन कॉरिडोर बनाकर ट्रेन को हटिया रेलवे स्टेशन पहुंचाया. महिला ने रेलवे अस्पताल में स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया.रेलवे अधिकारियों ने खबर मिलते ही तत्परता दिखाई और यात्रियों ने भी सहयोग दिया. फिलहाल मां और बच्ची दोनों सुरक्षित हैं.
क्या है पूरा मामला
मंगलवार को राउरकेला स्टेशन के बाद महिला यात्री को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. इसके बाद उन्होंने सहायता के लिए रेलवे से सहयोग मांगा. रांची रेल मंडल को जानकारी मिलने के बाद गोविंदपुर रोड स्टेशन पर महिला यात्री को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई. इसके साथ ही इस ट्रेन के लिए एक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया ताकि ये ट्रेन हटिया स्टेशन से पहले न रुके.
ये भी पढ़ें-GBS Virus: GBS से मची चारों तरफ हाहाकार, देश के इस शहर में हुई पहली मौत, सहम उठें लोग
हटिया स्टेशन पर ट्रेन के आने से पहले वहां मेडिकल टीम मौजूद थी. अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर मनीष वर्मा और उनकी टीम के द्वारा हटिया स्टेशन पर महिला यात्री को प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया गया और फिर बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए महिला यात्री और उनके नवजात बच्चे को हटिया अस्पताल लाया गया. डॉ मनीष वर्मा ने बताया कि मां और बच्ची दोनों सुरक्षित एवं स्वस्थ हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

चलती ट्रेन में आई खुशखबरी, महिला यात्री ने दिया बच्ची को जन्म, रेलवे ने कर दिखाया ऐसा काम