महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui Murder) की शनिवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड को तीन लोगों ने अंजाम दिया. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अभी भी फरार है. पकड़े गए आरोपियो की पहचान धर्मराज कश्यप और शिवकुमार उर्फ शिवा गौतम के रूप में हुई है. दोनों ही शूटर यूपी के बहराइच जिले के रहने वाले हैं.
आरोपियों के परिजनों ने बताया कि वह मुंबई और पुणे में रहते थे, लेकिन कब लॉरेंस बिश्नोई गैंग के संपर्क में आ गए इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है. धर्मराज की मां कुसुमा ने बताया वह कैसरगंज कोतवाली के गंडारा गांव की रहने वाली है. उसका बेटा पुणे कबाड़ का काम करने गया था, लेकिन वह पिछले दो महीने से मुंबई में रह रहा था. उससे फोन पर बात एकाद बार बात हुई थी, लेकिन फिर उसने कभी फोन ही नहीं किया.
कबाड़ का काम करने गया था आरोपी
कुसुमा ने बताया कि उसके पांच लड़के हैं, धर्मराज उनका सबसे छोटा बेटा है. उन्होंने कहा कि मुझे इस घटना के बारे में कुछ नहीं पता. सुबह जब पुलिस आई तो पूरे मामले के बारे में जान पाई. मेरा बेटा अकेला नहीं गया था, उसके साथ कुछ और लोग भी कबाड़ का काम करने गए थे.
यह भी पढ़ें- Lawrence Bishnoi गैंग ने ली Baba Siddique के कत्ल की जिम्मेदारी, सलमान खान को लेकर कही ये बात
वहीं, दूसरे आरोपी शिवकुमार की मां का कहना है कि मेरा बेटा होली के 8 दिन बाद मुंबई गया था, लेकिन उसने जाते ही कोई फोन नहीं किया. करीब एक हफ्ते बाद उसका फोन आया. फोन पर हमारी बहुत कम बात होती थी. आज सुबह कुछ लोग मेरे बेटे के बारे में बात कर रहे थे, तब हम जान पाए तो घबरा गए. मेरा पति मजदूरी का काम करता है. उसी से हमारा गुजारा बसर होता है.
आरोपी ने खुद को बताया नाबालिग
पुलिस ने दोनों आरोपियों को रविवार को कोर्ट में पेश किया, जहां 14 रिमांड की डिमांड की गई. वहीं आरोपी धर्मराज कश्यप ने अपनी उम्र को लेकर बड़ा खेल खेला. उसने कोर्ट में दावा किया कि उसकी उम्र 17 साल है और वह नाबालिग है. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने जब सवाल किया तो धर्मराज ने अपनी उम्र 17 साल बताई. जबकि पुलिस ने कहा कि आरोपी की उम्र 19 साल है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'कबाड़ का काम करने गया था पुणे', बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के आरोपी की मां का बड़ा खुलासा